गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलीं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

309

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस बैठक में राज्य के मौजूदा हालात के बारे में चर्चा की गयी. करीब 20 मिनट की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटी और पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में गृह मंत्री को जानकारी दी.

जम्मू कश्मीर में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमें चल रहे थे.बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की घटनाओं में लिप्त लोगों के मुकदमे वापिस लेने की प्रिक्रिया शुरू हुयी थी.जिसके बाद सीएम महबूबा मुफ्ती की गृह मंत्री के साथ ये पहली मुलाक़ात है. मुकदमों को वापस लेना राज्य में सामान्य स्थिति बनाये जाने की दिशा में एक बहुत बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.

Meeting -

सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने घाटी में सुरक्षा की स्थिति और आतंकी हिंसा की घटनाओं से निपटने के लिए उठाये कदमों के बारे में भी पूरी तरह चर्चा की. पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन कर सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी से हुए नुकसान के बारे में भी CM ने गृह मंत्री को पूरी तरह अवगत कराया.

श्रीनगर की चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने कल कहा था कि नियंत्रण रेखा के उस पार लॉचिंग पैड पर बड़ी संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं जो घुसपैठ की फिराक में हैं. पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है ताकि वे उनको इस तरफ दाखिल होने में मदद मिल सके. जम्मू-कश्मीर में पिछले साल घुसपैठ की 515 घटनाएं हुईं जिनमें 75 आतंकवादी मारे गए. 2016 में घुसपैठ की 454 घटनाएं हुई थीं जिनमें 45 आतंकवादी मारे गए थे.