Rajasthan Police ने इन 4 बदमाशों की गिरफ्तारी पर घोषित किया 1-1 लाख रुपए का इनाम , जान लीजिए कौंन हैं ये Most Wanted

29
Rajasthan Police ने इन 4 बदमाशों की गिरफ्तारी पर घोषित किया 1-1 लाख रुपए का इनाम , जान लीजिए कौंन हैं ये Most Wanted

Rajasthan Police ने इन 4 बदमाशों की गिरफ्तारी पर घोषित किया 1-1 लाख रुपए का इनाम , जान लीजिए कौंन हैं ये Most Wanted


जयपुर: राजस्थान पुलिस के चार वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने एक एक लाख के इनाम घोषित किए हैं। यह चारों बदमाश रोहित गोदारा, रितिक बॉक्सर, सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण हैं। दो बदमाश रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से गुर्गे हैं । जबकि दो बदमाश सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना हैं। पुलिस महानिदेशक ने पुलिसकर्मियों अधिकारियों और आमजन से अपील की है कि इन बदमाशों के बारे में जो भी व्यक्ति सही सूचना देगा। उन्हें नकद इनाम दिया जाएगा। साथ ही इन बदमाशों के बारे में जानकारी देने वालों के नाम और पता गोपनीय रखे जाएंगे।

बीकानेर का रहने वाला है रोहित गोदारा

रोहित गोदारा :- रोहित गोदारा बीकानेर जिले के कालू के कपुरीसर गांव का रहने वाला है। वर्ष 2010 में रोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद उसका अपनी पत्नी से भी विवाद हो गया। रोहित गोदारा अपराध की दुनिया में कदम रख दिये जिसके बाद पत्नी ने रोहित के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था। रोहित गोदारा ने सरदार शहर में एक महिला सरपंच की देवर की भी हत्या करवाई थी। बाद में वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल गया और बड़े कारोबारियों को धमकियां देकर करोड़ों रुपए की वसूली करने लगा। पूर्व में दर्ज मुकदमों में रोहित गोदारा कई बार गिरफ्तार होकर जेल गया था लेकिन पिछले कुछ सालों से पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

मूसेवाला हत्याकांड में भी हुई थी चर्चा

मूसेवाला हत्याकांड में भी हुई थी चर्चा

सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड के दौरान भी रोहित गोदारा का नाम चर्चा में आया था। इसके बाद दिसंबर 2022 में गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा ने ली थी। हाल ही में जयपुर के कुछ कारोबारियों से करोडों रुपए की वसूली की धमकियां भी रोहित गोदारा के द्वारा दी गई। 28 जनवरी 2023 को जयपुर के दुर्गापुरा स्थिति जी क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी से रंगदारी मांगने के मामले में भी रोहित गोदारा का हाथ है।

जी- क्लब पर फायरिंग के बाद रितिक बॉक्सर चर्चा में

जी- क्लब पर फायरिंग के बाद रितिक बॉक्सर चर्चा में

रितिक बॉक्सर :- रितिक बॉक्सर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। हाल ही में जयपुर में दुर्गापुरा स्थित जी क्लब के मालिक को धमकी दिए जाने के मामले में रितिक बॉक्सर का नाम सामने आया है। 28 जनवरी की आधी रात को जी क्लब पर फायरिंग किये जाने के दौरान घटनास्थल पर एक पर्ची डाली गई जिसमें रितिक बॉक्सर और अनमोल का नाम लिखा था। फायरिंग के तुरंत बाद सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर रितिक बॉक्सर ने रंगदारी मांगने और फायरिंग करने की जिम्मेदारी ली थी।

मांगी थी 5 करोड़ की रंगदारी

-5-

अक्षय गुरनानी से शुरुआत में 5 करोड की रंगदारी मांगी गई। बाद में दोबारा कॉल करके 24 घंटे में 1 करोड़ रुपए देने की धमकी दी गई। रुपए नहीं देने पर आधी रात को जी क्लब पर फायरिंग की गई। पुलिस रितिक बॉक्सर की तलाश कर रही है। फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को जयपुर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध कर चुकी है।

पेपर लीक के सरगना सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण

पेपर लीक के सरगना सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण

ये दोनों बदमाश पेपर लीक प्रकरण के सरगना हैं। वर्ष 2012 में नर्सिंग भर्ती परीक्षा का पेपर लिखने में भूपेंद्र सारण का नाम आया था। बाद में कई प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक करने में सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण का नाम सामने आया। ये दोनों बदमाश जयपुर में अधिगम नाम से कोचिंग सेंटर चलाते थे। 24 दिसंबर को द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान का पेपर आउट करने के मामले के बाद इन दोनों बदमाशों का नाम सामने आया। उसके बाद से ये दोनों बदमाश फरार हैं।

कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर चला

कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर चला

जयपुर विकास प्राधिकरण इन बदमाशों की कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर चला चुकी है। भूपेंद्र सारण के मकान को भी जेडीए ध्वस्त कर चुका है। बताया जा रहा है कि सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण नेपाल के रास्ते विदेश भाग चुके हैं। अब इनकी गिरफ्तारी पर एक एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News