Rajasthan Budget को फाइनल टच देने में जुटी Gehlot सरकार, अब Congress नेताओं से लेंगे सुझाव | Rajasthan Gehlot Government Budget 2022-23 latest news update | Patrika News

121

Rajasthan Budget को फाइनल टच देने में जुटी Gehlot सरकार, अब Congress नेताओं से लेंगे सुझाव | Rajasthan Gehlot Government Budget 2022-23 latest news update | Patrika News

Rajasthan Gehlot Government Budget 2022-23 : बजट को फाइनल टच देने में जुटी गहलोत सरकार- अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से लेंगे सुझाव, सुझाव देने के लिए कल होगा कांग्रेस का खुला अधिवेशन, पूर्व में एनजीओ, सामाजिक संगठनों, कर्मचारी संगठनों से भी सुझाव ले चुके हैं मुख्यमंत्री

जयपुर

Published: February 18, 2022 11:04:24 am

जयपुर।

प्रदेश का आम बजट इस बार 23 फरवरी को विधानसभा पेश होना है। बजट तैयार करने का काम सरकार में युद्ध स्तर पर चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट को फाइनल टच देने में जुटे हुए हैं। पूर्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों, एनजीओ, कर्मचारी संगठनों, खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और व्यापारिक संगठनों से बजट पूर्व सुझाव लेने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं से बजट के लिए सुझाव लेंगे। इसके लिए शनिवार को कांग्रेस पार्टी का खुला अधिवेशन बुलाया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से बजट पूर्व संवाद करेंगे। कल सुबह 10 बजे से बिरला सभागार में होने वाले पार्टी खुले अधिवेशन में एआईसीसी, पीसीसी मेंबर, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और पार्टी के वर्तमान विधायकों को आमंत्रित किया गया है।

बजट के साथ देंगे सरकार रिपीट होने के सुझाव
बड़ी बात यह है कि खुले अधिवेशन में पार्टी के पीसीसी और एआईसीसी मेंबर बजट में कौन-कौन सी घोषणाओं को शामिल किया जाए और सभी वर्गों को कौनसी योजनाओं का लाभ मिल सकता है, उसको लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सुझाव देंगे। इसके अलावा बीते साल की बजट घोषणाओं में से किन योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है उसके बारे में भी अपने सुझाव देंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के सुझाव के बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट को अंतिम रूप देंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पहली बार बजट पर संवाद
सूत्रों की माने तो पिछले 3 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद करेंगे। दरअसल इसकी वजह यह है कि 3 साल के बाद अब मुख्यमंत्री गहलोत चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय को ही अहमियत दे जाए और जो सुझाव पार्टी के नेता कार्यकर्ता देंगे। उसी के मुताबिक सरकार काम करें। इसीलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता का जमीनी फीडबैक देने को कहा था जिससे कि सही फीडबैक सरकार तक पहुंचे।

सरकार कैसे रिपीट हो इस पर भी देंगे सुझाव

पार्टी के खुले अधिवेशन में एआईसीसी और पीसीसी मेंबर और पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री सरकार को इस बात के भी सुझाव देंगे कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार कैसे रिपीट हो, क्योंकि सरकार के लिए राहत की बात यह है कि सरकार के 3 साल पूरे होने के बावजूद प्रदेश में एंटी इनकंबेंसी नहीं है। इसकी एक वजह यह भी है कि विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिली थी।

बताया जाता है कि पार्टी कार्यकर्ताओं नेता खुले अधिवेशन में सरकार को यह सुझाव देंगे की वर्तमान में कौन-कौनसी योजनाओं का लाभ जनता को सीधे मिल रहा है और किन योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है और सरकार के कौन कौन से कामों कामों को लेकर जनता में नाराजगी है या फिर विधायकों की कार्यशैली को लेकर जनता में क्या प्रतिक्रिया है इन तमाम बातों को लेकर एआईसीसी और पीसीसी मेंबर मुख्यमंत्री से संवाद करेंगे।

गौरतलब है कि 23 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा सभा में बजट पेश करेंगे। सरकार के चौथे बजट के चलते माना जा रहा है कि इस बार कई बड़ी घोषणाएं प्रदेश के लिए हो सकती है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News