कोच पद पर आगे चलने को तैयार हुए राहुल द्रविड़

563

भारत के भूतपूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने 2015 से 2017 तक जूनियर्स के करियर को व उनके खेल को एक नया मुकाम देने में अहम भूमिका अदा की है। अब उन्होंने आने वाले दो सालो के लिए भी भारत अंडर-19 और भारत- ऐ के कोच की भूमिका को आने वाले दो और साल सँभालने के लिए रजामंदी दे दी है। द्रविड़ को 2015 में दोनों टीमों का कोच नियुक्त किया गया था।

सीओए के जोर देने पर राहुल द्रविड़ रजामंद हुए। सीओए द्रविड़ को आने वाले 12 या 24 महीनो के लिए और ये भूमिला देना चाहता था ताकि किसी नए कोच के आने से जूनियर टीम की कोचिंग के तरीके व उनके खेल पर कोई असर न पड़े। राहुल द्रविड़ अब आने वाले दो साल फिर इसी भूमिका में नज़र आएँगे।

बीसीसीआई और द्रविड़ के बीच हुए इस करार के अनुसार अब राहुल द्रविड़ आईपीएल के 11वें व 12वें चरण से नहीं जुड़ सकेंगे। वह 2017-2019 तक जूनियर टीमों के साथ परमानेंट जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने शुक्रवार हुई एक बैठक के बाद इस बात की पुष्टि की। इस बैठक में राहुल द्रविड़, बीसीसीआई के सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी, जनरल मैनेजर ऑफ़ गेम डेवलपमेंट रत्नाकर शेट्टी व सीईओ राहुल जोहरी शामिल थे।

पिछले रविवार भी द्रविड़ यहां एक मीटिंग में शामिल हुए थे। द्रविड़ का पिछले कॉन्ट्रैक्ट भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले के कॉन्ट्रैक्ट से बहुत अलग था जिनको कोचिंग पद मजबूरी में छोड़ना पड़ा। द्रविड़ के कॉन्ट्रैक्ट में एक एक्सटेंशन कॉन्ट्रैक्ट था और सीएसी ने बिना वक़्त जाया करे राहुल द्रविड़ के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें 2 साल का एक्सटेंशन ऑफर कर दिया। यह प्रक्रिया चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान की गयी थी।