राहुल द्रविड़ को आईसीसी ने किया सम्मानित, अभी तक सचिन को भी नही मिला है ये सम्मान

220

नई दिल्ली: क्रिकेट एक ऐसा खेले है जिसकी लोकप्रियता न केवल देश बल्कि विदेशों में भी खूब है. हर भारतीय क्रिकेट देखना काफी पंसद करते है. वहीं कुछ लोगों का तो कहना है कि क्रिकेट को ओलंपिक खेलों की लिस्ट में शामिल कर देने चाहिए. भारतीय क्रिकेट में ‘द वॉल’ के नाम से जाने जाते राहुल द्रविड़ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक सम्मान से नवाजा है. जी हां, राहुल को सम्मानित करते हुए ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है.

बता दें कि राहुल द्रविड़ इस ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल होने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी है. अभी तक इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान सचिन तक शामिल नहीं हुए है. दुनियाभर के क्रिकेटरों में तकनीकी रूप से उच्चतम दक्षता वाले राहुल का डिफेंस मजबूत था. इसी वजह से उन्हें ‘द वॉल’ के नाम से दुनियाभर में पहचान मिली.

ICC -

इस सम्मान को लेकर जताया आईसीसी का आभार

क्रिकेट की सबसी बड़ी संस्था आईसीसी ने आयरलैंड के डबलिन में एक समारोह का आयोजन किया जिस दौरान राहुल के नाम की घोषणा की गई. वहीं अगर बात करें इस लिस्ट में अन्य क्रिकेट की तो साल 2015 में अनिल कुंबले को आईसीसी द्वारा ‘हॉल आॅफ फेम’ में शामिल किया गया था. वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल ने एक विडियो मेसेज द्वारा इस अमूल्य सम्मान के लिए आईसीसी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर मारपीट का आरोप, एफआईआर दर्ज

इस सम्मान से सचिन और गांगूली भी है वंचित

इस सम्मान से अभी तक सचिन तेंदुलकर समेत कई अन्य दिग्गज खिलाड़ी तक वंचित है. आपको बता दें कि हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की संख्या 87 हो चुकी है. इसमें करीब साथ महिला और 80 पुरुषों को शामिल किया गया है. इस तालिक में सबसे ज्यादा खिलाड़ी इंग्लैंड(28), ऑस्ट्रेलिया(25), वेस्टइंडीज(18), पाकिस्तान(5), भारत(5), न्यूजीलैंड(3), दक्षिण अफ्रीका(2) और श्रीलंका का एक खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं साल 2018 में इस लोकप्रिय खिताब से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर टेलर को भी सम्मानित किया जाएगा.