कमर मोहसिन पीएम मोदी को बांधेंगी राखी, इतने सालों का है रिश्ता

445

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रक्षाबंधन के मौके पर कमर मोहसिन शेख राखी बांधेंगी। इसके लिए वह दिल्ली भी आ पहुंची है। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 15 अगस्त को पड़ा है और इसी दिन में देश में 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।

भारत में कोने-कोने में हर त्योहार धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इन त्योहारों में खास शख्सियत को शामिल करने से इसका महत्व बहुत बढ़ जाता है। ऐसी एक कहानी है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अहमदाबाद की रहने वाली कमर मोहसिन की। कमर मोहसिन पीएम मोदी की मुंहबोली बहन है, जो 24 साल से लगातार हर रक्षाबंधन पर नरेन्द्र मोदी को राखी बांधती आ रही है। बता दें कि मोहसिन का परिवार कुछ वक्त पहले ही कराची से भारत में बसा है।

यहां ये भी बता दें कि कमर मोहसिन शेख पीएम नरेंद्र मोदी की मुंहबोली बहन हैं और उनके एक सामान्य बीजेपी कार्यकर्ता होने के दिनों से ही उन्हें हर रक्षाबंधन पर राखी बांधने उनके घर जाती हैं। खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी कमर से काफी स्नेह रखते हैं।

रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन के रिश्ते का यह सिलसिला हर साल होता है। बहन कमर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करती हैं और पूरे रीति रिवाज के साथ उन्हें राखी बांधती हैं। कमर के अलावा देश के कई अन्य हिस्सों से भी आने वाले लोग और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बीते कई वर्षों से पीएम को राखी बांधने के लिए उनके आवास पर पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें : PM मोदी बने विश्व के सबसे ताक़तवर नेता, ये है वजह