इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर पीवी सिंधु ने मनाया अपना जन्मदिन

239

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट और बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु ने आज यानी गुरुवार को अपने 23वें जन्म दिवस जापान की आया ओहोरी को हराकर बनाया है. सिंधु सीधे सेटों में जापान की शानदार खिलाड़ी को हारते हुए क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है. वहीं इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में भारत के बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय भी संघर्षपूर्ण मुकाबले को जीत कर इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर में पहुंच गए है. उन्होंने इस मुकाबले में चीनी ताइपे के वांग जू वी को हराया है. इस दौरान वह क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने में सफल रहे.

जन्म दिन का जश्न सिंधु ने 17वीं रैंकिंग वाली जापान की खिलाड़ी ओहोरी को शिकस्त देकर मनाया

बता दें कि आज पीवी सिंधु का जन्मदिवस भी है इस मौके पर भारत को शानदार जीत दर्ज कर उन्होंने भारत का एक बार फिर नाम रोशन किया है. ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु अपने जन्म दिन का जश्न सिंधु ने 17वीं रैंकिंग वाली जापान की खिलाड़ी ओहोरी को महिला सिंगल्स के मुकाबले में 21-17, 21-14 से शिकस्त दी है. यह पांच मैचों में उनकी इस जापानी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पांचवी जीत है. बता दें कि भारत की दिग्गज खिलाड़ी सिंधु ने सिर्फ 36 मिनटों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया था.

Birthday Celebration -

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को आईसीसी ने किया सम्मानित, अभी तक सचिन को भी नही मिला है ये सम्मान

इस जीत के बाद अब सिंधु क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान या चीन की ही बिंगजियाओ से मुकाबला करती नजर आएंगी. इससे पहले सिंधु ने मंगलवार को पहले दौरे के मैच में थाइलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को मात देकर तीन गेमों तक चले कड़े मुकाबले में थाइलैंड की खिलाड़ी को 21-15, 19-21, 21-13 से शिकस्त दी थी, जबकि ओहोरी ने अमेरिका की बेइवान झांग को 21-15, 21-23, 21-11 से हराया था.