विराट कोहली के चैलेंज का कैसे जवाब देंगे PM मोदी

300

नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री और ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए कुछ दिन पहले टि्वटर की मदद से एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया था. उन्होंने टि्वटर पर अपनी कसरत करते हुए एक विडियो शेयर की थी. फिर उन्होंने इस चैलेंज को आगे बढ़ाते हुए फिल्मस्टार रितिक रोशन, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल  को करने के लिया कहा. वहीं इस पहल को बॉलीवुड समेत कई लोगों ने सराहा है.

Virat kohli modi 1 news4social -

आपको बता दें कि इस चैलेंज की लिए विराट कोहली को भी चुना गया है. भारतीय क्रिकेट कप्तान वैसे भी अपने फिट होने के लिए काफी चर्चा में रहते है. अब विराट ने यह चैलेंज स्वीकार किया और इसे पूरा करते हुए तीन अन्य लोगों को इस में टैग किया है, जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल है. इस चैलेंज को मोदी ने भी स्वीकार कर लिया है. वैसे भी मोदी जी फिटनेस को काफी बढ़ावा देते है. उन्हे वैसे भी इस प्रकार की चीजों में भाग लेते देखा गया है.

Virat kohli modi 4 news4social -

आपको बता दें कि मोदी जी अपने को फिट और स्‍वस्‍थ रखने के लिए योग करते है. साथ ही साथ वह अन्य लोगों को भी योग करने के लिए प्रोत्साहित करते है. अमेरिकी दौरे पर नवरात्र के दौरान कम खाने के बावजूद भी मोदी की एनर्जी देखकर तत्कानलीन प्रेसिडेंट बराक ओबामा तक हैरान हो गए थे. उस समय मोदी ने इसे योग का कमाल बताया था.

मोदी का ट्वीट

आपको बता दें कि आज मोदी ने अपने ट्वीट के द्वारा कहा कि विराट कोहली आपका चैलेंज स्वीकार करता हूं. मैं जल्द ही अपना फिटनेस चैलेंज विडियो शेयर करूंगा.

Virat kohli modi 5 news4social -

वहीं विराट कोहली जो विश्व में सर्वश्रेष्ठ फिट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, उन्होंने भी राठौड़ को कहा कि मैं आपका चैलेंज स्वीकार करता हूं, और अपनी फेवरिट एक्सरसाइज करते हैं. इस चैलेंज में कोहली ने 20 स्पाइडर प्लैंक किए. कोहली ने इसके बाद कहा था, ‘मैं अब अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महेंद्र सिंह धोनी भाई को इसके लिए चैलेंज करता हूं. बहरहाल, अनुष्का शर्मा और एमएस धोनी की ओर से इस बारे में जवाब आना अभी बाकी है.हालांकि पिच पर कैप्‍टन कूल को रनिंग करते हुए देखकर उनकी फ‍िटनेस पर कोई सवाल नहीं है. वहीं अनुष्का शर्मा भी फिटनेस को लेकर काफी खास ध्यान देती है. अब बस यह देखना होगा कि मोदी इस चैलेंज को किस अंदाज से करते नजर आयेगे.