क्या है ख़ास तैयारी इस स्वतंत्रता दिवस के समारोह की ?

378

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां देश भर में जोरो शोरो से है, स्वतंत्रता के उपलक्ष में जहां समारोह की तैयारियां है वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतज़ाम किये जा रहे है। समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को और सुरक्षित बनाने के लिए इस बार लालकिले के अंदर और बाहर लगे प्रत्येक पेड़ पर कमांडो तैनात किए जाएंगे। इसके लिए लालकिला परिसर में खड़े 3140 पेड़ों में से प्रत्येक को सांकेतिक कोडिंग के माध्यम से अलग पहचान दी गई है। साथ ही हेलीकाप्टर हथियारों से लैस कमांडो टीम आकाश से भी सुरक्षा की कमान संभालेगी।

रहेगा एक-दूसरे से सीधा सम्पर्क
लालकिले के अंदर के 24 सौ पेड़ों और बाहर 740 पेड़ों पर एक-एक टीम तैनात की गई है। कमांडो न सिर्फ एक-दूसरे से जुड़े रहेंगे, बल्कि सीधे कंट्रोल रूम के भी संपर्क में रहेंगे। कंट्रोल रूम में 25 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कंट्रोल रूम को सीधे एनएसजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से जोड़ा गया है।

नए वाहन होंगे उपलब्ध
लुटियन जोंस इलाके से लेकर लालकिले तक पहुंचने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वीआईपी के मार्ग पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मार्ग पर पुलिस ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस 14 और कमांडो वाहन ‘पराक्रम’ को उतारा है। पुलिस के बेड़े में पहले 10 ‘पराक्रम’ वाहनों की तैनाती की गई थी।

खुफिया इनपुट
आतंकी सुरक्षा बलों और साधु का वेश में फिदायीन हमला करने की साजिश रच रहे हैं। आतंकी संगठन हेलीकाप्टर चार्टर सेवाओं और चार्टर उड़ानों का इस्तेमाल कर हवाई हमले की फिराक में जुटे हैं। आतंकी संगठन 9/11 की तर्ज पर किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं।

ये है इंतजाम
20 हजार सुरक्षाकर्मी लालकिला और वीआईपी रूट पर तैनात किए गए है। 500 विशेष कमांडो लालकिला और आसपास में तैनात रहेंगे साथ ही 600 सीसीटीवी कैमरे लालकिला और आसपास लगाए गए हैं ।