प्रद्युम्न हत्या कांड : आरूषि हत्या कांड की तरह असली कातिल बच ना निकले

11786
प्रद्युम्न हत्या कांड : आरूषि हत्या कांड की तरह असली कातिल बच ना निकले

8 सितंबर 2017 को हरियाणा के गुड़गांव में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न नाम के मासूम की हत्या गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामले में एक तरफ जहां हरियाणा पुलिस ने बस कंडक्टक तो आरोपी बनाया है वहीं सीबीआई जांच के बात इस केस में एक नई मोड आ गई है। सीबीआई का कहना है कि प्रद्युम्न की हत्या 11वीं क्लास के छात्र ने की है।

pradyuman 2 -

उधर सीबीआई के इस खुलासे के बाद कंडक्टर अशोक के वकील ने आज 16 नवंबर को कोर्ट में अशोक के जमानत की अर्जी दी दाखिल की थी। लेकिन कोर्ट ने अशोक को जमानत देने से साफ इनकार कर दिया। मामले में सीबीआई का कहना है कि जांच अभी जारी है और इस वक्त अशोक क्लीन चिट देना ठीन नहीं होगा। वहीं प्रद्युम्न के पिता ने भी अशोक के जमानत की अर्जी का विरोध किया।

आरूषि के असली कातिल का पता नहीं लग पाया

पुलिस का कहना है कि मासूम प्रद्युम्न को कंडक्टर अशोक ने मारा है और सीबीआई कह रही है कि मासूम की हत्या 11वीं के छात्र ने की है। वहीं सीबीआई अशोक को भी क्लीन चिट देने को तैयार नहीं है। ऐसे में मामला उलझने का अंदेशा है। संभावना ऐसी भी हो कि पुलिस और सीबीआई की जांच के बीच असली कातिल कहीं बच ना निकले।