Pilot Monika Khanna: 191 की जान बचाने वाली पायलट मोनिका खन्ना दिखने में परी से कम नहीं, खूबसूरती में तो बॉलीवुड की हिरोइनें भी फेल

359

Pilot Monika Khanna: 191 की जान बचाने वाली पायलट मोनिका खन्ना दिखने में परी से कम नहीं, खूबसूरती में तो बॉलीवुड की हिरोइनें भी फेल

बचपन से ही था हवा से बातें करने का शौक

कैप्टन मोनिका खन्ना स्पाइस जेट विमान कंपनी की एक्सपीरियंस्ड पायलट हैं। उन्हें बचपन से ही आसमान में उड़ान भरने का शौक था। फ्लाइट्स उड़ाने के लिए मोनिका ने पढ़ाई के साथ-साथ कड़ी मेहनत भी की है। कहा जाता है कि एक पायलट में धैर्य होना चाहिए, मोनिका ने आग लगे प्लेन की सेफ लैंडिंग कराकर इसे साबित कर दिया।

किसी परी से कम नहीं लगतीं पायलट मोनिका खन्ना

navbharat times -

अपनी पायलट की जिंदगी से इतर मोनिका खन्ना देखने में किसी परी से कम नहीं लगतीं। अपने इंस्ट्राग्राम को वो रह-रहकर अपडेट करती रहती हैं। उनकी प्रोफाइल में बताया गया है कि मोनिका को सफर करना बेहद पसंद है और साथ ही उन्हें लेटेस्ट फैशन और लाइफस्टाइल को फॉलो करना भी अच्छा लगता है।

खेतों में पायलट मोनिका खन्ना

navbharat times -

इस तस्वीर में कैप्टन मोनिका खन्ना एक खेत में बैठी नजर आ रही हैं। उन्हें सिर्फ आसमान ही नहीं बल्कि प्रकृति भी पसंद है। रविवार को जब स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-723 से धुआं निकलने लगा तो मोनिका ने बगैर समय गंवाए प्लेन को गंगा नदी की तरफ मोड़ दिया था, ताकि हालात बिगड़ने पर प्लेन में सवार ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके। लेकिन उनकी सूझबूझ ने ये नौबत नहीं आने दी।

पायलट मोनिका खन्ना को फैशन बेहद पसंद

navbharat times -

इस तस्वीर में पायलट मोनिका खन्ना किसी परी से कम नहीं लग रहीं। मां-पिता की लाडली बेटी ने अपनी बहादुरी दिखा न सिर्फ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया बल्कि अब तो वो पूरे देश की बेटी बन चुकी हैं। कैप्टन मोनिका खन्ना को जैसे ही केबिन क्रू उन्हें आग के बारे में बताया, वो हड़बड़ाई नहीं और न ही डरीं। उन्होंने सीधे आग लगे इंजन को बंद कर दिया। उस वक्त स्पाइसजेट की इस फ्लाइट में 2 बच्चों समेत 185 यात्री और 6 केबिन क्रू मेंबर भी थे। जहाज ने जब पटना से टेक ऑफ किया था, तो एक यात्री नीचे के नजारे का वीडियो बना रहा था, उसने आग की लपटें देख फौरन केबिन क्रू मेंबर को बताया। फौरन पता चल गया कि इंजन नंबर एक से आग और धुआं निकल रहा है। पायलट मोनिका खन्ना तक जैसे ही खबर पहुंची तो उन्हें शक हो गया कि जहाज बर्ड हिट का शिकार हुआ है।

कैप्टन मोनिका खन्ना ने पेश कर दी मिसाल

navbharat times -

इसके बाद पायलट मोनिका खन्ना ने वो किया जो देश में एक मिसाल बन गया। चुंकि पटना हवाई अड्डे के दो छोरों में से एक पर ऊंचे पेड़ हैं और दूसरी तरफ रेलवे लाइन। ऐसे में आग से खराब हो चुके एक इंजन वाले प्लेन को लैंड कराना खुद में एक बड़ा जोखिम था। लेकिन मोनिका खन्ना ने अपना धैर्य नहीं खोया और उन्होंने प्लेन को पटना में रनवे पर उतारने का फैसला किया। वो दस सेकेंड अब एक मिसाल बन चुके हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News