Petrol pumps strike in Rajasthan: अगल 2 दिन में भरा लिजिए पेट्रोल-डीजल, 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

115

Petrol pumps strike in Rajasthan: अगल 2 दिन में भरा लिजिए पेट्रोल-डीजल, 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

| Lipi | Updated: Oct 22, 2021, 2:24 PM

Rajasthan News: पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री में लगातार गिरावट से परेशान पेट्रोल पंप संचालकों ने हल्ला बोलने का निर्णय लिया है। 25 अक्टूबर से बीकानेर और जोधपुर संभाग के पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर करने जा रहे हैं।

 

हाइलाइट्स

  • श्रीगंगानगर में पेट्रोल पंप संचालको का हल्ला बोल
  • बीकानेर और जोधपुर संभाग के पंप संचालक 25 अक्टूबर से जायेंगे हड़ताल पर

श्रीगंगानगर

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आमजन के साथ साथ पेट्रोल पंप संचालकों को भी बुरी तरह परेशान कर रखा है। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी के चलते अब पेट्रोल पंप संचालकों ने हल्ला बोलने का निर्णय लिया है। 25 अक्टूबर से बीकानेर और जोधपुर संभाग के पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

rajasthan news live update  - 2021-10-22T130518.129

क्या है पंप संचालकों की परेशानी?
श्रीगंगानगर डिस्ट्रिक्ट पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता का कहना है कि पड़ोसी राज्य पंजाब में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का अंतर है। इससे न केवल पेट्रोल और डीजल की अवैध तस्करी का कारोबार फल-फूल रहा है बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में बायोडीजल का भी अवैध व्यवसाय पैर पसार रहा है। इससे पेट्रोल पंप डीलर की बिक्री लगभग लगभग शून्य के बराबर हो गई है। पेट्रोल पंप डीलर आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहा है।
navbharat times -गहलोत vs पायलट: गहलोत नहीं पहुंचे तो पायलट ने कसा तंज, कहा-शायद वे दलितों की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं
अवैध कारोबार भी परेशानी
श्रीगंगानगर जिला पंजाब से सटा हुआ है। श्रीगंगानगर जिले की सीमा पर ही पंजाब के पेट्रोल पंप स्थापित है। ऐसे में यहां से बड़ी मात्रा में पेट्रोल और डीजल अवैध रूप से लाया जाता है, और राजस्थान में बेचा जाता है। गुप्ता ने बताया कि अवैध पेट्रोल और डीजल की तस्करी का खेल बीकानेर तक चलता है। प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियों अवैध रूप से बीकानेर तक जाती हैं। इससे स्थानीय पेट्रोल पंप संचालकों का व्यवसाय ठप्प हो गया है।
navbharat times -वसुंधरा राजे ने गरीब भील की झोपड़ी में पी बाजरे की राबड़ी, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
क्या है मांगे?
श्रीगंगानगर डिस्ट्रिक्ट पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता के अनुसार पेट्रोल पम्प एसोसिएशन ने अपनी मांगें सरकार के सामने रखी हैं। केंद्र सरकार से एक्साइज ड्यूटी कम करने, डीजल-पेट्रोल को जीएसटी में शामिल करने और अवैध रूप से हो रही पेट्रोल और डीजल की तस्करी को रोकने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं। लेकिन कोई हल नहीं निकला। ऐसे में अब 25 अक्टूबर से बीकानेर और जोधपुर संभाग के पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।

एक हजार झूठे जिस दिन मरे होंगे, उस दिन अशोक गहलोत पैदा हुए होंगे …जिसकी बात में फर्क उसके बाप में फर्क- बघेल

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : petrol pump dealers strike from october 25 in sriganganagar bikaner and jodhpur division
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News