बलात्कारी राम रहीम के लिए हाईकोर्ट से पैरोल की लगाई गुहार

254
बलात्कारी राम रहीम के लिए हाईकोर्ट से पैरोल की लगाई गुहार

रोहतक जेल में सजा काट बलात्कारी बाबा राम रहिम के बारे में सभी लोग जानते है. बलात्कारी बाबा गुरमीत की ओर से एक बार फिर से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पैरोल के लिए अर्जी लगाई है. एक बार पहले भी राम रहीम की पैरोल को लेकर काफी चर्चा चल रही थी. इस बार राम रहीम के लिए हरजीत कौर ने हाईकोर्ट में आवेदन देकर पैरोल की मांगी की है.

बता दें कि आवदेन में कहा गया हैं कि राम रहीम की मां 85 वर्ष की है और उनकी मां नसीब कौर बीमार हैं. रोहतक जेल में सजा काट रहें बलात्कारी राम रहीम के लिए हरजीत कौर ने पैरोल की मांग करते हुए कोर्ट को बताया है कि उनकी सास नसीब कौर दिल की मरीज हैं. उनकी एंजियोग्राफी होनी है. राम रहीम की मां चाहती हैं कि इलाज के दौरान उनका बेटा उनके साथ रहे.

imgpsh fullsize anim 26 2 -

हाईकोर्ट ने इस मामले पर पहली सुनवाई की है. इसके बाद रोहतक जेल के अधीक्षक को पैरोल के इस मामले पर फैसला लेने का फरमान सुना दिया है. हाईकोर्ट ने साफ कहा है कि अगर जेल के अधीक्षक को लगता है कि राम रहीम को पैरोल का लाभ नहीं दिया जा सकता है, तो इससे संबंधित मामले को विभाग के पास भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : यूपी के सिपाही ने एक नाबालिग के साथ की शर्मनाक हरकत

गुरमीत राम रहीम सिंह ने पहले भी खेती-बाड़ी करने के लिए 42 दिनों की पैरोल याचिका का मांग की थी. ऐसा कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन राम रहीम को पैरोल पर रिहा करने के पक्ष में नहीं था. इतना ही नहीं सिरसा के आसपास के गांवों में रहने वाले स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था. कि अगर राम रहीम सिंह जेल से बाहर आता है तो एक बार फिर से पंचकूला हिंसा जैसे हालात बन जाएगें. स्थानीय लोगों की मांग थी कि गुरमीत राम रहीम को पैरोल पर न छोड़ा जाए.