लोग सड़कों पर फल और सब्ज़ी बेचते है ,यहाँ ये भाईसाहब बेच रहे है लोन

406

लोग सड़कों पर फल और सब्ज़ी बेचते है ,यहाँ ये भाईसाहब बेच रहे है लोन

आपने सड़कों पर लोगों को घूम -घूम कर रेड़ियों पर फल और सब्जियों को बेचते हुए देखा होगा , साथ ही फेरी वालों को घर -घर जाकर शॉल, कपड़े इत्यादि को बेचते हुए देखा होगा |लेकिन अगर कोई आपको कहें कि कोई डॉक्टर घर -घर जाकर इलाज़ करवाने के लिए बोले ? या कोई वकील बोले आओ केस लड़वा लो , तो आप क्या कहेंगे ?

लोन लेलो -लोन लेलो
दरअसल हुआ ऐसा कि कोर्ट के बहार एक वकील ज़ोर -ज़ोर से चिल्ला रहे थे , लोन लेलो|जी हाँ , एजेंट चिल्ला रहे थे, कि लोन अंगेस्ट प्रॉपर्टी लेलो ,प्रधानमंत्री आवास योजना के फायदे, जैसे कोई रेस्टेरौंट में आपको कड़ाही पनीर ,सिक्का पनीर की वेराइटी दिखा रहे है | तो इन भाईसाहब ने भी लोन की वेराइटी बतानी शुरू की |जैसे इंडस्ट्रियल लोन ,ऐड्यूकेशनल लोन,प्रॉपर्टी चेकिंग इत्यादि |

काम पहले दाम बाद में
यहीं नहीं भाईसाहब ने यह भी बताया कि, इनसे लोन लेने के फायदे भी बताये भाईसाहब ने , जी हाँ पहले लोन सेंक्शन करवाइए और बाद में हमारी फीस चुकाइए |ना ही ”Processing fees” or एकदम नोमिनल technical charge|काम की अगर लगन हो तो इन भाईसाहब जैसी हो |

जहाँ एक तरफ ये भाईसाहब आपको प्रेरणा दे रहे है , वहीँ खूब गुदगुदा रहे है |ऐसी ही कहानी कहानी इन एजेंट भाईसाहब की |तो अगर आपको लोन चाहिए तो ज़रूर इन भाईसाहब से कंसल्ट कीजिये , और मुस्कुराइए |