इन तीन दस्तावेजों से एक हफ्ते में मिल जाएगा आपको पासपोर्ट ।

1753
these three documents enough
इन तीन दस्तावेजों से एक हफ्ते में मिल जाएगा आपको पासपोर्ट ।

विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट को लेकर दो बड़े बदलावों की घोषणा की है। पासपोर्ट हासिल करने वालों को अब ज्यादा वक्त तक इंतजार नहीं करना होगा। लोकल पासपोर्ट सेवा केंद्र के जरिए अब इसे आसानी से हासिल किया जा सकता है। देश के नागरिक अब सामान्य कैटिगरी में एक हफ्ते के भीतर नया पासपोर्ट हासिल कर सकते हैं। अब पासपोर्ट के आवेदन के साथ केवल तीन डॉक्युमेंट्स देने होंगे। इनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी शामिल हैं। इसके अलावा फॉर्मैट एनेक्सचर-1 के साथ एक ऐफिडेविट (नागरिकता की घोषणा, फैमिली डिटेल्स और किसी क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं होना) है।

इससे पहले पासपोर्ट के लिए कम से कम एक महीने का वक्त लगता था। पुलिस वेरिफिकेशन में सबसे ज्यादा समय जाया होता था। अब पासपोर्ट जारी होने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा। मंत्रालय द्वारी जारी बयान में बताया गया है कि इस सेवा के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। पासपोर्ट केंद्र आधार नंबर की वैधता की जांच अब ऑनलाइन करेगा। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड की जांच की भी जरूरत पड़ी तो इससे संबंधित डेटाबेस के जरिए की जाएगी। यह सब प्रक्रिया पासपोर्ट के लिए आवेदन अप्रूव होने के पहले ही संपन्न की जाएगी। यदि पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक दस्तावेज के उलट कुछ पाया जाता है तो पासपोर्ट रद्द कर दिया जाएगा।
विदेश मंत्रालय में पासपोर्ट डिविजन के डायरेक्टर अनिल कुमार सोबती ने कहा, ‘प्रक्रिया को सुरक्षा चिंताओं से बिना समझौता किए उदार बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘सिस्टम में फर्जी दस्तावेजों को पकड़ने के लिए पर्याप्त उपाय हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हमारा सिस्टम आधार डेटाबेस से जुड़ा है। ऐसे में हमें वेरिफिकेशन के मामले में बहुत दिक्कत नहीं होने वाली। ऐसा पासपोर्ट सेवा केंद्र पर संभव होगा।’
उन्होंने कहा, ‘हमलोग वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड को भी एक साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा ग्रांटिंग ऑफिसर जिस आवेदनकर्ता का इंटरव्यू लेगा उस दौरान भी चीजों को परखा जाएगा। इसके साथ ही पासपोर्ट जारी करने के बाद वापस लेने और रद्द करने का विकल्प बचा रहेगा। हमने ऐसा 2015 में कई बार किया भी है।’ इस बदलाव की प्रशंसा करते हुए पुणे क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिसर अतुल गोत्सुर्वे ने कहा कि अब आवेदनकर्ताओं के लिए बेहद आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि आपके पास सही दस्तावेज हैं को आप आसानी से एक हफ्ते के भीतर पासपोर्ट हासिल कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता यदि सक्रिय होकर अपनी चीजों के पेश करें तो पुलिस की प्रतिकूल रिपोर्ट से बचा जा सकता है। पुलिस वेरिफिकेशन पासपोर्ट जारी होने के बाद एक महीने के भीतर पूरा होगा। उन्होंने कहा कि हमलोग इन मामलों से बचने के लिए भी अन्य उपायों को दुरुस्त कर रहे हैं।