Pakistan Latest News: पाकिस्‍तान में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं इमरान खान? समर्थकों से की बड़ी अपील, फवाद ने दी धमकी

138

Pakistan Latest News: पाकिस्‍तान में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं इमरान खान? समर्थकों से की बड़ी अपील, फवाद ने दी धमकी

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश की आर्थिक राजधानी और पीपीपी के गढ़ कहे जाने वाले कराची शहर में शनिवार को करीब 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाकर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। कराची जलसे में इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट से लेकर विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि सभी पाकिस्‍तानी बाहर आएं और देश में आम चुनाव कराने की मांग करें। इससे पहले इमरान के करीबी मंत्री रहे फवाद चौधरी ने कहा था कि पाकिस्‍तान धीरे-धीरे पूरी तरह से ‘गृहयुद्ध’ की ओर बढ़ रहा है। इमरान के समर्थकों से बाहर निकलने की अपील को फवाद चौधरी के गृहयुद्ध के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि देशी शीर्ष अदालतें सांसदों की खरीद फरोख्‍त पर स्‍वत: संज्ञान नहीं लेती हैं लेकिन आधी रात को खुल जाती हैं ताकि उन्‍हें सत्‍ता से बाहर का रास्‍ता दिखाया जा सके। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़ी अंतरराष्‍ट्रीय साजिश की जा रही है। इमरान ने कहा, ‘मैं भारत विरोधी या अमेरिका विरोधी नहीं हूं। मैं मानवता हूं विश्‍वास करता हूं।’ पीटीआई नेता ने कहा कि जब वह रूस गए थे तो उन्‍होंने सस्‍ती दर पर तेल और गेहूं देने की मांग की थी। उनकी इन दोनों मांगों को पुतिन ने स्‍वीकार कर लिया था।
सोने की AK-47, रोलेक्स घड़ियां और हीरों का हार… इमरान खान और बुशरा बीबी ने 4 करोड़ देकर 14 करोड़ का माल हड़पा!
‘आम चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर बाहर निकले जनता’
पूर्व पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा कि पाकिस्‍तान को लेकर साजिश रची जा रही है ताकि आपको गुलाम बनाया जा सके और एक मीर जाफर को ऊपर से बैठाया जा सके। उन्‍होंने एक बार फिर से अमेरिकी अधिकारी डोनाल्‍ड लू का नाम लिया। इमरान ने सभी पाकिस्‍तान‍ियों से अपील की कि वे एक न्‍यायिक आयोग की मांग करें ताकि धमकी वाले खत की जांच की जा सके। साथ देश में आम चुनाव कराए जाने की मांग करें। उन्‍होंने कहा कि अगर जनता ‘मीरजाफर’ का चुनाव करती है तो कोई बात नहीं लेकिन वे चुनाव नहीं कराएंगे। वे पहले अपने लोगों को शीर्ष पदों पर भरेंगे ताकि वे धोखाधड़ी कर सकें और बदला ले सकें।

इमरान खान ने पीटीआई की सोशल मीडिया टीम के खिलाफ आईएसआई की कार्रवाई को लेकर चेतावनी भी दी। उन्‍होंने कहा कि आपको इसकी कीमत चुकानी होगी। इमरान खान ने कहा कि पीटीआई एक आयात की हुई सरकार को स्‍वीकार नहीं करेगी और वे आम चुनाव कराए जाने की मांग करते हैं। इससे पहले इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी ने पंजाब विधानसभा में हुई हिंसा को लेकर कहा था कि देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है। पंजाब विधानसभा में पीटीआई और पीएमएल क्‍यू के सदस्‍यों में मारपीट हो गई थी।
navbharat times -Taliban: ‘सब्र का इम्तेहान न लें’…पाकिस्तानी बमबारी में मरे 41 अफगान, आग बबूला तालिबान की धमकी- भुगतने होंगे बुरे नतीजे
हम पूर्ण गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहे हैं: फवाद चौधरी
फवाद चौधरी ने पीटीआई समर्थकों को भड़काते हुए कहा, ‘हम पूर्ण गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहे हैं। इमरान खान ने बहुत संयम बरता है और जल्‍दी वह भी इस बहुत ज्‍यादा क्रुद्ध भीड़ को रोकने में नाकामयाब रहेंगे। हम देखेंगे कि देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ने वाला होगा।’ उन्‍होंने विपक्षी नेताओं को आयातित नेता करार देते हुए कहा कि वे देश को छोड़ नहीं पाएंगे।



Source link