पाकिस्तान से किस बात पर खफा हुआ चीन? क्यूँ रोक दी है CPEC की फंडिंग

545

आतंकवाद के पनाहगाह बन चुके पाकिस्तान को उसके करीबी दोस्त चीन ने तगड़ा झटका दिया है। चीन ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के तहत बन रहे तीन बड़े सड़क प्रोजेक्ट के लिए मिल रहे फंड को अचानक रोक दिया है।

 

CPEC के तहत बनने वाले इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद चीन ने ये कड़ा क़दम उठाया है। पाकिस्तान के जाने माने अखबार डॉन ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि फिलहाल चीन की सरकार ने CPEC के तहत बनने वाले रोड नेटवर्क की तीन परियोजनाओं की फंडिंग पर रोक लगा दी है।

 

jin ping -

 

चीन के इस फैसले से पाकिस्तान नेशनल हाइवे अथॉरिटी (NHA) के अरबों डॉलर की सड़क परियोजनाओं को करारा झटका लगेगा। वहीं, पाकिस्तान अपने दोस्त चीन के अचानक बदले हुए रवैये से बहुत हैरान है। चीन सरकार जल्दी ही इस मामले में आगे फैसला लेगी और नए दिशा-निर्देश जारी करेगी, जिसके बाद ही इन परियोजनाओं की फंडिंग के बारे में कुछ सोचा जा सकेगा।

 

चीन इस मामले में आगे क्या फैसला लेने वाला है, इसका पता तो आगे आने वाले वक़्त में ही चलेगा, लेकिन इतना तो तय हो चुका है कि इस वक़्त पाकिस्तान की सड़क परियोजनाएं ठप हो जाएंगी। मालूम हो कि वन बेल्ट वन रोड परियोजना के तहत बनने वाला चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा PoK  से होकर गुजरता है। इस परियोजना के जरिए चीन का शिनजियांग इलाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से जुडने वाला था।

 

आपको बता दें कि इस परियोजना का भारत लंबे समय से विरोध कर रहा है। भारत की दलील है कि PoK भारत का अभिन्न हिस्सा है, जिस पर पाकिस्तान ने अवैध तरह से कब्जा कर रखा है। भारत का तर्क ये भी है कि चीन की ओर से PoK में CPEC का निर्माण करना उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है। इसी मुद्दे से खफा होकर भारत ने चीन में आयोजित OBOR समिट का बहिष्कार भी किया था.