पद्मावती पर बवाल का असर : 1 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी फिल्म

478
पद्मावती पर बवाल का असर : 1 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी पद्मावती

भंसाली की फिल्म पद्मावती की रिलीज की तारीख टल गई है। इंडिया टुडे के मुताबिक अब ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड को जो डॉक्युमेंट भेजे हैं उनमें कई तरह की खामियां हैं। निर्माताओं की ओर से 1 दिसंबर को देशभर में फिल्म की रिलीज प्रस्तावित थी।

Padmavati 1 -

इंडिया टुडे के अनुसार, ‘पद्मावती मेकर्स की ओर से सेंसर को जो ओरिजिनल डॉक्युमेंट भेजे गए हैं वो अधूरे हैं। फिल्म की शुरुआत में भी अपेक्षित डिस्क्लेमर नहीं है। डॉक्यूमेंटेशन में कमी की वजह से फिल्म को प्रमाणपत्र मिलने में देरी हो रही है।’

फिल्म के टलने की 2 बड़ी वजहें

सेंसर बोर्ड के नियम के कारण से हुआ ऐसा

दरअसल, नियमों के मुताबिक किसी फिल्म को सर्टिफिकेशन के लिए रिलीज से 15 दिन पहले सेंसर के पास भेजना होता है। फिल्म की पहली कॉपी का काम पूरा नहीं हुआ था। इस वजह से इसे सेंसर के पास नहीं भेजा गया था। फिल्म 17 नवंबर को ही सेंसर के पास भेजी गई है। प्रस्तावित तारीख 1 दिसंबर पर रिलीज के लिए बोर्ड के पास फिल्म भेजने की तारीख ख़त्म हो गई थी।

फिल्म पर विवाद हो सकता है कारण  

हालांकि यह साफ नहीं है लेकिन फिल्म पर जारी विवाद भी रिलीज डेट की टलने की एक वजह हो सकती है। फिल्म पर करणी सेना और कांग्रेस-बीजेपी जैसे राजनीतिक दलों ने आपत्ति जाहिर की है। गुजरात में विधानसभा चुनाव और यूपी में निकाय चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने इसे टालने की मांग की थी। बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखकर इसकी डेट टालने की मांग की थी। सेंसर का मामला बताते हुए आयोग ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया था।

अब आगे क्या ?

– फिल्म को लेकर जारी गतिरोध कुछ दिनों के लिए कम होगा। अगर फिल्म गुजरात और यूपी के निकाय चुनाव के बाद रिलीज होती हैं तो संभवत: राजनीतिक दलों के विरोध का सामना न करना पड़े।

– करणी सेना और दूसरे राजपूत संगठनों के नेतृत्व में जारी आंदोलन कमजोर पड़ेगा। चूंकि फिल्म की रिलीज तारीख टल रही है शायद जनवरी में में इसकी रिलीज शांति से हो सके।