अपना सुपरहीरो है ये पगला! PADMAN

582

भारत एक ऐसा देश है जहां हर संवेदनशील मुद्दे पर चुप रहने की परम्परा है. और महिलाओं से जुड़े मामलों पर तो ये बात कुछ ज़्यादा ही लागू होती है. लेकिन इन सभी धारणाओं को तोड़ते हुए अक्षय कुमार अपनी नयी फिल्म “पैडमैन” के साथ हाज़िर हैं. अक्षय की इस फिल्म की चर्चा हर जगह हो रही है, और इस चर्चा का कारण है फिल्म का विषय. पैडमैन में अक्षय ने महिलाओं से जुड़े “माहवारी” जैसे मुद्दे को उठाया है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी आ गया. इस ट्रेलर को देखकर आपको थोड़ी खुशी, थोड़ी सी हैरानी और एक वक़्त पर गर्व भी होगा.

ये ट्रेलर पुरुषों के लिए खास माना जा रहा है क्यूँकी इसके ज़रिये उन्हें औरतों की ज़िन्दगी की सबसे बड़ी परेशानी की हलकी सी झलक देखने को मिलेगी. शायद इस फिल्म के बाद वो समझ जाएं कि एक आम औरत की ज़िंदगी किस तरह बसर होती है.

padman 2 -

 

फिल्म की कहानी कोइम्बटोर, तमिलनाडु के “अरुनाचलम मुरुगाननथम” नामक व्यक्ति की ज़िंदगी पर आधारित है. 1998 में जब अरुनाचलम कि शादी हुई तो उन्होंने अपनी पत्नी को अखबार के टुकड़े और फटे पुराने कपडे इखट्टे करते देखा, जिसे वो अपनी माहवारी के दिनों में इस्तेमाल करती थी. इसके बाद उन्हें किफायती और सस्ते पैड्स बनाने का विचार आया. शुरू में अपने इस काम की वजह से अरुनाचलम को बहुत शर्मिंदगी झेलनी पड़ी मगर उन्होंने हार नहीं मानी और सालों की मेहनत के बाद सस्ते पैड्स तो बनाए ही, उन्हें बनाने के लिए मशीने भी खुद ही बनाई. आज भारत के 23 राज्यों में उनकी मशीने हैं और औरतों ही इनका संचालन करती हैं. इस उपलब्धी के लिए अरुनाचलम को आईआईटी मद्रास द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है और टाइम मैगज़ीन के “100 मोस्ट इन्फ़्लुएन्चिअल पीपल इन द वर्ल्ड” की सूची में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.

तो आप भी देखिये इस आम मुद्दे का ख़ास सा ट्रेलर.

फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में हैं और उनकी पत्नी का रोल राधिका आप्टे निभा रही हैं. इन दोनों के अलावा सोनम कपूर भी एक बेहद अहम किरदार में नज़र आएंगी. आपको बता दें कि अक्षय कुमार की रियल वाइफ ट्विंकल खन्ना इस फिल्म से निर्माण के क्षेत्र में क़दम रख रही हैं. बतौर निर्माता ये उनकी पहली फिल्म है. वहीँ आर.बाल्की जैसे मंझे हुए निर्देशक के हाथ में इस फिल्म की बागडोर है, और उन्होंने ही इसकी कहानी लिखी है. फिल्म आगामी गणतंत्र दिवस यानि कि 26 जनवरी 2018 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.