अपने घर पर मेडिकल ऑक्सीजन कैसे बनाएं ?

1131
आक्सीजन
आक्सीजन

अपने घर पर मेडिकल ऑक्सीजन कैसे बनाएं ? (Apne ghar par medical Oxygen kaise banaye )

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लगातार संक्रमण बढता जा रहा है, जिसके कारण गंभीर मरीजों की संख्या में भी बढोत्तरी हुई है. जिससे अचानक ऑक्सीजन की मांग में बढोत्तरी देखने को मिल रही है. लोग ऑक्सीजन के सिलेंडर के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार है, क्योंकि ऑक्सीजन से काफी लोगों की जान बचाई जा सकती है. वर्तमान समय में ऑक्सीजन की मांग लगातार बढ़ती ही दिखाई दे रही है. इसी कारण लोग मेडिकल ऑक्सीजन के विकल्प पर विचार करने लगे हैं.

jpg 1 -
मेडिकल ऑक्सीजन

घर पर मेडिकल ऑक्सीजन कैसे बनाएं-

मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए यदि विकल्प की बात करें, जिनसे घर पर ही मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकता है, वो है ऑक्सजीन कंसन्ट्रेटर. इसे स्टैंडर्ड ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर (Standard oxygen concentrator) भी कहा जाता है. इस मशीन को आप बिजली या बैटरी से चला सकते हैं. अगर इसके काम करने के तरीके की बात करें, तो यह हवा से ऑक्सीजन लेती है तथा बाकी गैसों को बाहर निकाल देती है. ऑक्सीजन सिलेंडर और इससे मिलने वाली ऑक्सीजन की बात करें, तो उसमें यहीं फर्क होता है कि ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन नियत मात्रा में होती है तथा इससे हवा से ऑक्सीजन ली जाती है.

oxygen -
मेडिकल ऑक्सीजन

किसको पड़ती है ऑक्सीजन की जरूरत-

आमतौर पर कोरोना वायरस से गंभीर रूप से पीडित व्यक्तियों को ऑक्सीजन की कमी महसूस होती है. इससे उनको सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही उन लोगों के लिए इसकी जरूरत और भी बढ़ जाती है, जिनको सांस से संबधित पहले से कोई बीमारी हो. जैसे कि अस्थमा इत्यादि.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कितने ऑक्सीजन प्लांट है?

ऑक्सीजन सिलेंडर की लगातार मांग बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यही हैं कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढती जा रही है. जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग भी लगातार बढ रही है.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.