Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर सफेद रंग में आई नज़र, महज 499 रुपये में होगी बुक और पसंदीदा कलर के लिए करें वोटिंग

426


Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर सफेद रंग में आई नज़र, महज 499 रुपये में होगी बुक और पसंदीदा कलर के लिए करें वोटिंग

देश की प्रमुख कैब प्रदाता कंपनी Ola ने बीते दिनों घरेलू बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से महज 499 रुपये में बुक कर सकते हैं। अब तक अलग-अलग मौकों पर इस स्कूटर को कई रंगों में स्पॉट किया गया है। आज कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ट्वीटर पर इस स्कूटर को नए व्हाइट कलर में पेश किया और साथ ही लोगों से इस स्कूटर के भिन्न रंगों के लिए सुझाव भी मांगे हैं। 

भाविश अग्रवाल ने ट्वीटर एक पोल पोस्ट में लिखा है कि, “आज हम रंगों को फाइनल कर रहे हैं, आप इनमें से किस का चुनाव करेंगे”। इस पोस्ट में अलग-अलग रंगों के लिए वोटिंग का विकल्प दिया गया है, जिसमें खबर लिखे जाने तक 3,822 लोगों ने वोट किया है। इस पोल में अब तक सबसे ज्यादा 42.6% लोगों ने मैटे ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर को चुना है। वहीं तकरीबन 9.1% लोगों ने पेस्टल- रेड, येलो और ब्लू को वोट किया है। इसके अलावा 6.1% लोगों ने मैटेलिक- सिल्वर, गोल्ड और पिंक का चुनाव किया है। इतना ही नहीं, तकरीबन 42.2% लोगों ने कहा है कि उन्हें ये स्कूटर सभी रंगों में चाहिएं। 

बता दें कि, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बाजार में आने से पहले ही धूम मचा दी है। एक दिन में ही कंपनी ने इसके 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है। आज इस स्कूटर के व्हाइट कलर मॉडल को ट्वीटर पर पोस्ट किया गया है, जो कि देखने में काफी आकर्षक लग रहा है। कंपनी जल्द ही इस स्कूटर को बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी। 

ओला स्कूटर का निर्माण तमिलनाडु में 500 एकड़ की साइट पर बनाई जा रही दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फैक्ट्री ओला फ्यूचरफैक्ट्री में किया जाएगा। फिलहाल कंपनी इस प्लांट में काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि इसकी पहले दो मिलियन यूनिट की वार्षिक क्षमता होने का चरण लगभग पूरा हो चुका है। अगले साल के अंत तक इस क्षमता को बढ़ाकर 10 मिलियन प्रतिवर्ष करने का लक्ष्य है।

बैटरी और ड्राइविंग रेंज: 

हालांकि अभी इस स्कूटर के ड्राइविंग रेंज और अन्य तकनीक पहलुओं के बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा किया जाना बाकी है। लेकिन जानकारों का मानना है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 18 मिनट में ही शून्य से 50% तक चार्ज हो जाएगी, जिससे तकरीबन 75 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकेगा। फुल चार्ज होने पर इसकी रेंज करीब 150 किलोमीटर होने की उम्मीद है। इसमें कंपनी फुल-एलईडी लाइटिंग, फास्ट चार्जिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देगी। 



Source link