26 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन करेंगे नरेंद्र मोदी

172

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी में मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे. वहां पर उन्होंने कहा कि हम फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए देशभर में प्रचंड लहर चल रही है. आज मैंने 253 सीटों पर अपनी यात्रा पूरी कर ली है, और अब मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ नारे को अपना नारा बना लिया है.

इसके आगे अमित शाह ने बताया कि ‘2014 में मोदी जी काशी से जीते और इन 5 सालों में उन्होंने यहां ढेर सारे काम किए. फिर एक बार वो यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. 26 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे लगभग पीएम मोदी यहां से नामांकन भरेंगे. इससे पहले 25 को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा.’

PM Modi 1 1 -

मालूम हो कि नरेंद्र मोदी के नामांकन के दौरान शिवसेना के उद्धव ठाकरे, नीतीश कुमार और एनडीए के बड़े नेताओं के मौजूदगी की खबर आ रही है. पिछले बार नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से ही चुने गये थे, और भारी वोटों से उनकी जीत हुई थी.

हालाँकि कांग्रेस की तरफ से भी ख़बरें उड़ रही थी कि प्रियंका गाँधी वाराणसी से चुनाव लड़ सकती है. मीडिया के इस सवाल का जवाब अमित शाह ने बखूबी दिया. उन्होंने कहा कि ‘देश में लोकतंत्र है, कोई भी चुनाव लड़ सकता है. कांग्रेस असमंजस में है, हम नहीं. हमारा उम्मीदवार घोषित हो चुका है, नरेंद्र मोदी यहां से चुनाव लड़ेंगे.