Nishank Rathore: 18 से अधिक लोन एप से कर्ज, महिला मित्र… निशांक राठौर केस की जांच ‘सिर तन से जुदा’ मैसेज से मुड़ रही

226
Nishank Rathore: 18 से अधिक लोन एप से कर्ज, महिला मित्र… निशांक राठौर केस की जांच ‘सिर तन से जुदा’ मैसेज से मुड़ रही

Nishank Rathore: 18 से अधिक लोन एप से कर्ज, महिला मित्र… निशांक राठौर केस की जांच ‘सिर तन से जुदा’ मैसेज से मुड़ रही

भोपाल: इंजीनियरिंग छात्र निशांक राठौर (mp engineering student nishank rathore case update) केस की जांच अब कई दिशा में मुड़ गई है। निशांक की मौत मामले में सिर तन से जुदा मैसेज ने सस्पेंस बढ़ा दिया था। काफी बवाल के बाद सरकार की तरफ से एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी ने बुधवार को मामले की जांच शुरू कर दी तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इसके बाद इस केस की जांच दूसरी दिशा में भी मुड़ रही है। मामले की जांच रायसेन पुलिस कर रही है। एसआईटी में भोपाल पुलिस को जगह नहीं मिली है। वहीं, किराए पर स्कूटी लेते हुए निशांक राठौर का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसने इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट किया था।


दरअसल, इंजीनियरिंग छात्र निशांक राठौर की मौत से पहले उसके पिता के फोन पर एक मैसेज आया था। इसमें लिखा था कि राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादुर था। साथ ही में सिर तन से जुदा वाला भी मैसेज था। इसके बाद इस केस में धार्मिक एंगल सामने आ गया था। लोगों की मांग पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच एसआईटी से करवाने के निर्देश दिए थे। रायसेन के एडिशनल एसपी अमृतलाल मीणा के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई। एसआईटी की जांच में पहले ही दिन अहम सुराग हाथ लगे हैं।

18 से अधिक लोन एप से कर्ज
एसआईटी चीफ और रायसेन के एडिशनल एसपी अमृतलाल मीणा ने नवभारत टाइम्स.कॉम से फोन पर बात करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है। सारे तथ्यों की जांच के बाद हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जांच में यह बात सामने आई है कि उसने डेढ़ दर्ज से अधिक लोन एप से कर्ज ले रखा था। कर्ज की राशि कितनी है के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जांच चल रही है। हम उनके दोस्त, परिवार और अन्य लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

Nishank Rathore Case: कन्हैयालाल की तर्ज पर क्या MP के निशांक की हत्या…पुलिस कर रही जांच?

महिला मित्र की भी मिली जानकारी
जांच के दौरान पुलिस को दो महिला मित्रों के बारे में भी जानकारी मिली है। उनकी तस्वीरें लैपटॉप और फोन में मिले हैं। उन लोगों से भी एसआईटी पूछताछ करेगी। अभी तक मामले में करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ हुई है। पुलिस को फोन से निशांक राठौर के बारे में कई अहम जानकारी मिली है। सूत्रों ने बताया कि इसमें कई चीजें ऐसी हैं, जिसके बारे में परिवार को भी जानकारी नहीं है।

Nishank Rathore: निशांक राठौर का अंतिम वीडियो आया सामने, एसआईटी करेगी अब मामले की जांच

दो दिन के लिए किराए पर स्कूटी
भोपाल के टीटी नगर पुलिस स्टेशन में निशांक राठौर के गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है। इसमें यह बात सामने आई है कि निशांक ने दो दिन के लिए किराए पर स्कूटी ली थी। उसने प्रखर केशोरे से स्कूटी ली थी। वीडियो में स्कूटी लेते समय की बातचीत रेकॉर्ड है। बताया जा रहा है कि निशांक ने स्कूटी के लिए ऑनलाइन पेमेंट किया था।

लोन के लिए मिल रही थी धमकियां
बताया जा रहा है कि निशांक ने अपने दोस्तों से भी उधार लिया था। इसके साथ ही इंस्टालोन वाले एप भी कर्ज चुकाने के लिए उसे धमकियां दे रहे थे। साथ ही निशांक राठौर को ब्लैकमेल भी कर रहे थे। आशांका यह व्यक्त की जा रही है कि शायद निशांक इससे भी परेशान रहा होगा। वहीं, पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि क्रिप्टो करेंसी के बारे में उन्हें जानकारी थी। उसमें बेटे को इतना भी नुकसान नहीं हुआ था कि वह खुदकुशी कर लेता। उन्होंने फिर से यह बात दोहराई है कि बेटे की हत्या हुई है।

Bhopal Engineering Student Death Case: ‘सिर तन से जुदा…’ वाले मैसेज का स्टूडेंट की मौत से क्या कनेक्शन?

निशांक से मोबाइल से ही गया था मैसेज
वहीं, जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि सिर तन से जुदा वाला मैसेज उसके फोन से ही पिता को गया था। इसके बाद निशांक राठौर के मोबाइल से उस मैसेज को डिलीट कर दिया गया। एसआईटी इसकी जांच कर रही है कि ये सब किसने किया है। गौरतलब है कि इस केस में जैसे-जैसे जांच बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए एंगल सामने आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Bhopal में ट्रेन की पटरी पर कटे मिले बीटेक छात्र की मौत और ‘सिर तन से जुदा’ मैसेज का सच आखिर क्या है?navbharat times -MP Engineering Student: आपका बेटा बहुत बहादुर था पर… एमपी में युवक की मौत बाद आए मैसेज से हड़कंप

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News