NHAI जैसा फास्टैग बेच रहे जालसाज, हाइवे अथॉरिटी की तरफ से जारी किया गया अलर्ट, वैध विक्रेताओं से ही खरीदें फास्टैग

112

NHAI जैसा फास्टैग बेच रहे जालसाज, हाइवे अथॉरिटी की तरफ से जारी किया गया अलर्ट, वैध विक्रेताओं से ही खरीदें फास्टैग

हाइलाइट्स

  • देश के कई हिस्सों में नकली फास्टैग के केस सामने आए
  • NHAI ने अलर्ट जारी कर दी लोगों को बचने की सलाह
  • हाइवे अथॉरिटी की ने कहा- वैध विक्रेताओं से ही खरीदें

अखंड प्रताप सिंह, गाजियाबाद
गाजियाबाद में एनएच-9 के छिजारसी टोल बूथ पर कुछ दिन पहले एक वाहन पर फास्टैग लगा था, लेकिन मशीन उसे पढ़ नहीं पा रही थी। फिर हैंडहेल्ड मशीन से फास्टैग को स्कैन किया गया। फास्टैग स्कैन नहीं हुआ तो गाड़ी को किनारे करके चेक किया गया, तब पता चला कि वाहन में जो फास्टैग लगा है, वह पूरी तरह से फर्जी है। इस तरह के मामले लगातार बढ़ते देखकर नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अपनी वेबसाइट पर इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।

वेबसाइट पर पब्लिक को अलर्ट करते हुए लिखा गया है कि जालसाज एनएचएआई से मिलते जुलते हुए फास्टैग बेच रहे हैं। ऐसे फास्टैग टोल प्लाजा को पार करने के लिए मान्य नहीं हैं। इसमें बताया गया है कि कहां से फास्टैग लेने का सही तरीका है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुदित गर्ग का कहना है कि बाजार में जो फास्टैग बेच रहे हैं, वे नकली हो सकते हैं।

इस तरह के कुछ मामले सामने आने के बाद ही एनएचएआई ने अलर्ट जारी किया है। इसलिए लोगों को ऐसी किसी जगह से फास्टैग नहीं लेना चाहिए। एनएचएआई की ओर से चयनित किए गए बैंक और टोल प्लाजा के आसपास के वैध सेंटर से ही फास्टैग खरीदें। फास्टैग रीड नहीं होने पर दोगुना टोल देना होगा।

इन बैंकों में मिल रहा फास्टैग
एक्सिस बैंक, एक्यिूटास एसएफ बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंड्सइंड बैंक, एनएचएआई फास्टैग, एसबीआई और सिंडिकेट बैंक में फास्टैग मिल रहा है।

ऑनलाइन यहां से मंगवाएं
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि यदि ऑनलाइन फास्टैग मंगवाना है तो www.ihmcl.co.in की वेबसाइट से और Myfastag app के माध्यम से मंगवा सकते हैं। खुद जाकर खरीदना है तो चिह्नित बैंक और वैध एजेंट के माध्यम से इसे खरीदा जा सकता है। www.ihmcl.co.in की वेबसाइट पर बैंक और एजेंट की जिलेवार डिटेल दी गई है। पिनकोड के माध्यम से अपने आसपास के फास्टैग बेचने वाले बैंक व एजेंट के बारे में इस वेबसाइट के माध्यम से पता सकते हैं।

यहां कर सकते हैं शिकायत
फर्जी फास्टैग की सूचना आपके पास है तो हेल्पलाइन नंबर 1033 पर शिकायत दी जा सकती है। इस हेल्पलाइन नंबर पर फास्टैग से जुड़ी हुई अन्य तरह की भी शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा [email protected] पर भी इस तरह की शिकायत लिककर मेल की जा सकती है।

नकली फास्टैग पर NHAI ने चेताया
फर्जी फास्टैग बिकने की कई शिकायतें आने के बाद एनएचएआई ने अपनी वेबसाइट पर अलर्ट जारी किया है। इसमें लिखा गया है कि जालसाज एनएचएआई से मिलते-जुलते फास्टैग बेच रहे हैं। यह टोल प्लाजा को पार करने के लिए मान्य नहीं है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर मुदित गर्ग का कहना है कि ऐसे कुछ मामले सामने आने के बाद ही एनएचएआई ने अलर्ट जारी किया है।

इसलिए पब्लिक को एनएचएआई द्वारा चयनित किए गए बैंक और टोल प्लाजा के आसपास के वैध सेंटर से ही फॉस्टैग को खरीदना चाहिए। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि यदि ऑनलाइन फास्टैग मंगवाना है तो www.ihmcl.co.in की वेबसाइट से और Myfastag app के माध्यम से मंगवा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News