new train: भोपाल से जयपुर, ​शिर्डी, इंदौर, उज्जैन जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा, शुरू हो रही ट्रेनें, जानिए ​शिड्यूल | new train for shirdi, jaipur | Patrika News

140

new train: भोपाल से जयपुर, ​शिर्डी, इंदौर, उज्जैन जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा, शुरू हो रही ट्रेनें, जानिए ​शिड्यूल | new train for shirdi, jaipur | Patrika News

new train: गर्मियों की वेटिंग क्लीयर करने रेलवे शुरू कर रहा ट्रेनें, यात्रियों को समर वैकेशन में मिलेगी सुविधा

भोपाल

Published: April 15, 2022 10:54:56 pm

भोपाल. भोपाल से जयपुर, शिर्डी, इंदौर और भोपाल से उज्जैन के बीच सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए रेल सफर और आसान हो जाएगा। रेलवे ने भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली भोपाल-इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस व भोपाल-उज्जैन-भोपाल एक्सप्रेस की सेवा को बहाल कर दिया है। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए संक्रमण काल के दौरान बंद की गई ट्रेनों को चालू करने का क्रम लगातार जारी है। गर्मियों की वेटिंग क्लीयर करने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं।

नई ट्रेनों का शेड्यूल – ट्रेन 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन 15 से अगली सूचना तक प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से रात 11.10 बजे चलकर, रात 11.51 बजे सीहोर, अगले दिन रात 01.43 बजे मक्सी, रात 02.50 बजे उज्जैन, रात 03.41 बजे देवास और तड़के 04.55 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।

– ट्रेन 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस को 14 अप्रैल से बहाल किया गया है। यह ट्रेन अगली सूचना तक प्रतिदिन इंदौर स्टेशन से रात 11.15 बजे चलकर, रात 11.41 बजे देवास, अगले दिन रात 12.40 बजे उज्जैन, रात 01.21 बजे तराना रोड, रात 01.48 बजे मक्सी, रात 02.05 बजे बेरछा, रात 02.20 बजे कालीसिंध, रात 02.51 बजे सुजालपुर, रात 03.06 बजे कालापीपल, रात 03.20 बजे पारबती, रात 03.36 बजे सीहोर और तड़के 05.10 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

– ट्रेन संख्या 09200 भोपाल-उज्जैन अनारक्षित विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से तड़के 06.20 बजे चलकर, सुबह 06.48 बजे संत हिरदाराम नगर और सुबह 11.00 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन प्रतिदिन इसी समय पर चलेगी।

– ट्रेन 09199 उज्जैन – भोपाल अनारक्षित विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रतिदिन उज्जैन स्टेशन से शाम को 5.10 बजे चलकर, रात 9.45 बजे संत हिरदाराम नगर और 10.15 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

– जयपुर के ढेहर का बालाजी से साई नगर शिर्डी के बीच 10-10 ट्रिप विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन भोपाल, इटारसी व हरदा स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी। जयपुर से यह ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक शुक्रवार व साई नगर शिर्डी से 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News