NCR के कॉलेज में युवाओं को नशे की लत लगाने वाला गैंग पकड़ा, DCP ने की पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा

158

NCR के कॉलेज में युवाओं को नशे की लत लगाने वाला गैंग पकड़ा, DCP ने की पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा

एनसीआर में गांजे की सप्लाई करने आए तीन तस्कर गिरफ्तार, लाखों रुपए की कीमत का एक कुंतल गांजा बरामद, कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन के बीच धड़ल्ले से चल रहा था मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार।

NEWS 4 SOCIAL
नोएडा. कोरोना महामारी के इस दौर में जहां शहर में लॉकडाउन लगा है। ऐसे में मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। नोएडा फेज-2 थाना पुलिस ने सब्जी मंडी के पीछे सर्विस रोड से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों से एक कुंतल गांजा समेत एक स्विफ्ट कार बरामद की है। आरोपी दिल्ली-एनसीआर में गांजे की तस्करी करते थे। डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा द्वारा पुलिस टीम को 25 हज़ार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- शादी में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते सपा नेता का वीडियो वायरल, केस दर्ज

एडीसीपी नोएडा सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया पुलिस गिरफ्त में आए तीनों युवक शातिर किस्म के तस्कर हैं। आरोपी सोनू पर 9, राजू पर 3 और सूरज पर एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी पिछले करीब दो साल से गांजा तस्करी कर रहे हैं। यह गांजे को नोएडा में ही छिपाते थे। फिर यहां से ही पूरे एनसीआर में सप्लाई करते थे। एडीसीपी ने बताया कि हाल में थाना फेस-2 पुलिस ने गांजे की पुड़िया बेचने वालों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में बताया गया कि सोनू नामक व्यक्ति दिल्ली एनसीआर में गांजे की सप्लाई करता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और फेस-2 सब्जी मंडी के पास से तीन गांजा तस्करों को धर दबोचा।

एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 100 किलो गांजा और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। पूछताछ से पता चला है कि आरोपी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में गांजे की सप्लाई करते हैं। आरोपियों के अन्य साथी नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में सक्रिय हैं। आरोपी अपने साथियों के पास गांजा भेजते हैं। फिर उनके साथी अपने-अपने क्षेत्र में गांजा बेचते हैं। आरोपी कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्रों समेत झुग्गी-झोपड़ियों में गांजे की सप्लाई करते हैं। फिलाहल पुलिस को तीनों से पूछताछ में इस गैंग के कुछ सदस्यों के बारें में भी जानकारी मिली है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें- पुलिस और बदमाशों में फिर हुई ‘ठायं-ठायं’ एक के पैर में गोली, दो और बदमाश गिरफ्तार





उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News