NCP के अहम कार्यक्रम में अजीत पवार को न्योता नहीं, क्या महाराष्ट्र में फिर होने जा रहा 'शिंदे-उद्धव वाला खेला'

24
NCP के अहम कार्यक्रम में अजीत पवार को न्योता नहीं, क्या महाराष्ट्र में फिर होने जा रहा 'शिंदे-उद्धव वाला खेला'

NCP के अहम कार्यक्रम में अजीत पवार को न्योता नहीं, क्या महाराष्ट्र में फिर होने जा रहा 'शिंदे-उद्धव वाला खेला'

मुंबई:घाटकोपर में आज यानि शुक्रवार, 21 अप्रैल को एनसीपी कार्यकर्ताओं की बैठक है, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी संबोधित करेंगे, लेकिन एनसीपी के नेताओं की लिस्ट से अजित पवार का नाम गायब है, जो चर्चा का विषय बन गया है। एनसीपी की ओर से बताया गया कि जिस वक्त शिविर चल रहा होगा, उस वक्त अजित पवार की पिंपरी-चिंचवड में एक पूर्व नियोजित कार्यक्रम है। इसीलिए अजित पवार शिविर में नहीं रहेंगे। हालांकि, अजित पवार के समर्थक बैठक में शामिल होंगे या नहीं, इस पर भी नजर है। बैठक महाराष्ट्र एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील की अध्यक्षता में होगी। बैठक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। शिविर में सांसद प्रफुल्ल पटेल, सांसद सुनील तटकरे, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, पूर्व मंत्री छगन भुजबल, पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड समेत अन्य नेता शामिल होंगे।

पार्टी के अनुसार मुंबई मंडल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 2000 से अधिक प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। पार्टी के संगठनात्मक पुनर्गठन और आगामी मुंबई नगरपालिका चुनाव की तैयारी के मुद्दे होंगे। साथ ही, महाराष्ट्र की मौजूदा अस्थिर राजनीतिक स्थिति, महिलाओं की असुरक्षा, महंगाई, बेरोजगारी, उद्योगों का विदेशों में जाना, महापुरुषों का अपमान, वोट बैंक पाने के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ आदि मुद्दे होंगे।

अजित पवार ने राज्यपाल से की न्यायिक जांच की मांग
महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान हुए हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक सदस्यीय समिति का गठन किया है। राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव इसकी जांच करेंगे और एक महीने में अपनी रिपोर्ट देंगे। इधर, विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता अजित पवार ने राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिखकर खारघर हादसे की न्यायिक जांच की मांग की है। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर सरकारी मशीनरी का उपयोग किया गया था, लेकिन उसका खर्च दिखाया नहीं गया। इस बात की जांच होनी चाहिए। उद्धव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि हादसे में 50 से 75 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मरने वालों के आंकड़े छिपा रही है।

दो घंटे हुई पवार और अडाणी के बीच बातचीत
उद्योगपति गौतम अडाणी गुरुवार को सुबह एनसीपी प्रमुखशरद पवारसे मुलाकात करने दक्षिण मुंबई स्थित उनके निवास ‘सिल्वर ओक’ पहुंचे। ‘निजी भेंट’ में दोनों के बीच दो घंटे बातचीत होने की खबर है, मगर इसके कोई ब्योरा रात तक सामने नहीं आया है। हालांकि, राजनीतिक और व्यावसायिक हलकों में इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पूरा विपक्ष जहां अडाणी समूह की संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रहा है, पवार ने ऐसे जांच से ज्यादा कुछ नहीं निकलेगा, कहते हुए इस मांग का शुरुआत में ही विरोध किया है। बाद में उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे जांच के खिलाफ नहीं हैं, मगर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक कमेटी बनाई है, उसकी जांच पर निर्भर रहना ज्यादा ठीक रहेगा, यह उनका मत है। विपक्षी नेताओं के हंगामे के बाद उन्होंने यह भी कहा कि अगर अन्य पार्टियां चाहती हैं, तो वह जेपीसी का विरोध नहीं करेंगे।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News