National Achievement Survey-साख की परीक्षा आज

94

National Achievement Survey-साख की परीक्षा आज

National Achievement Survey- देश में शिक्षा की गुणवत्ता की जांच के लिए (एनएएस) नेशनल अचीवमेंट सर्वे शुक्रवार को होगा। इसके लिए जिले की 199 सरकारी व निजी स्कूलों का चयन किया गया है। जहां कक्षा 3, 5, 8 व 10 के बच्चों की परीक्षा के साथ संस्था प्रधान व शिक्षकों से भी शिक्षण व्यवस्था को लेकर ओएमआर आधारित फीडबैक लिया जाएगा।

नेशनल अचीवमेंट सर्वे आज
जयपुर जिले की 199 स्कूलों में होगा नेशनल अचीवमेंट सर्वे
3, 5, 8 व 10 के बच्चों की परीक्षा के साथ संस्था प्रधान व शिक्षकों से भी लिया जाएगा फीडबैक
जयपुर
देश में शिक्षा की गुणवत्ता की जांच के लिए (एनएएस) नेशनल अचीवमेंट सर्वे शुक्रवार को होगा। इसके लिए जिले की 199 सरकारी व निजी स्कूलों का चयन किया गया है। जहां कक्षा 3, 5, 8 व 10 के बच्चों की परीक्षा के साथ संस्था प्रधान व शिक्षकों से भी शिक्षण व्यवस्था को लेकर ओएमआर आधारित फीडबैक लिया जाएगा। मूल्यांकन के आधार पर ही जिले की राज्य व राज्य की राष्ट्रीय स्तर पर रैंक तय होगी। कक्षा 3 व 5 की परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 12.00 तथा कक्षा 8 व 10 की परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक होगी। सर्वे के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि इससे पहले एनएएस 2017 में हुआ था। जिसमें राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर रहा था।

तीन से पांच विषयों की होगी परीक्षा, शिक्षक व संस्था प्रधान भी भरेंगे प्रपत्र
एनएएस में कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों की हिंदी, गणित व पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी। जबकि कक्षा 8 की हिंदी, गणित, विज्ञान व सामाजिक ज्ञान तथा कक्षा 10 की हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक ज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। संस्था प्रधान व शिक्षकों से भी शिक्षण व्यवस्था, उनकी पसंद, सामाजिक पृष्ठभूमि व पेशे से संबंधित सवालों का सर्वे प्रपत्र भरवाया जाएगा। एनएएस में पहली बार निजी स्कूलों को भी शामिल किया गया है।
प्रदेश की 6012 स्कूल का चयन
शिक्षा मंत्रालय, एनसीईआरटी और सीबीएसई द्वारा आयोजित एनएएस का राज्य स्तर पर संचालन आरएससीईआरटी उदयपुर व राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर तथा जिला स्तर पर डाइट व समग्र शिक्षा अभियान कर रहा है। सर्वे के लिए प्रदेश की 6012 स्कूलों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर रेंडमली किया गया है। जिनमें जिले की 199 स्कूल शामिल है। सर्वे की मॉनिटरिंग सीबीएसई द्वारा नामित नेशनल आब्जर्वर, राज्य स्तर के अधिकारी व कलक्टर द्वारा नामित अधिकारी करेंगे।
इनका कहना है
जिले की 199 स्कूल में एनएएस शुक्रवार को होगा। जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। सर्वे के लिए प्रशिक्षण सहित पूरी तैयारी कर ली गई है।
सुभाष यादव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जयपुर।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News