Najafgarh Accident: होश में आए दादा का बयान- हां, पिटाई से ही हुई है उनके 5 साल के पोते की मौत, पुलिस जांच पर उठे सवाल

231

Najafgarh Accident: होश में आए दादा का बयान- हां, पिटाई से ही हुई है उनके 5 साल के पोते की मौत, पुलिस जांच पर उठे सवाल

विशेष संवाददाता, द्वारका: छावला थाना क्षेत्र में बुधवार शाम हुई पांच साल के बच्चे की मौत मामले में दादा के होश आने के बाद नया मोड़ आ गया है। दादा ने इस मामले में कई खुलासे किए हैं। हालांकि पुलिस अब भी मामले को सड़क हादसा ही बता रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मृतक बच्चे के घायल दादा प्रेम प्रकाश को होश आ गया है। होश में आने के बाद उन्होंने अपने बयान में बताया कि बाइक सवार किशोरों ने उनके साथ झगड़ा किया था। झगड़े में ही आरोपियों ने बच्चे की पिटाई की, जिसके चलते उनकी मौत हुई है।

Najafgarh Road Accident: दादा के साथ क्रिकेट अकैडमी से लौट रहा था 5 साल का बच्चा, छावला में सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत
घायल प्रेम प्रकाश ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने स्कूटर के सामने आकर उन्हें रोका था। जिसके बाद आरोपियों ने उनसे वाद-विवाद शुरू कर दिया। प्रेम प्रकाश ने बताया कि झगड़ा कर रहे दोनों लोग नशे में थे। वह उनसे पूछ रहे थे कि किस बात को लेकर झगड़ा कर रहे हैं? इससे पहले वह कुछ समझ पाते, दोनों ने प्रेमप्रकाश के सिर पर पीछे से किसी चीज से मारा था, जिसके बाद वह घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने बच्चे विद्युत की पिटाई की। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे को आरोपी उनके सामने पीट रहे थे। आरोपियों ने पिटाई के बाद भागने के चक्कर में उस पर बाइक भी चढ़ा दी थी, इसीलिए बच्चे की मौत हुई है। परिजनों के अनुसार इस संबंध में वह थाने में शिकायत भी देने जा रहे हैं।

navbharat times -Najafgarh Accident: पिता के लिए मासूम बेटे की आखिरी निशानी बन गई 3 घंटे पहले भेजी तस्वीर, रोड एक्सिडेंट में बच्चे की हुई मौत
वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक आरोपी के पकड़े जाने के बाद मामला साफ हो गया है। जांच में मामला सड़क दुर्घटना का ही निकला है। दूसरे नाबालिग की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाइक के मालिक और आरोपी के पिता पर भी कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों पर कार्रवाई के लिए बाइक नाबालिग के पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है और लंबे समय से उसका पीयूसी भी नहीं हुआ है। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी के परिजनों ने बयान में कहा है कि नाबालिग घर से जिम जाने की बात कहकर निकला था। जिम घर से ज्यादा दूर नहीं हैं। उन्हें यह नहीं पता थ कि वह बाइक लेकर जा रहा है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी अक्सर ट्यूशन जाने के लिए भी बाइक का इस्तेमाल करता था।

अडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार दुर्घटना में बाइक मालिक और आरोपी के परिजनों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों से बातचीत की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद जो जरूरी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link