Mumtaz: मुमताज ने कहा, मौत के वक्त भी एक्टर्स से खूबसूरत दिखने की उम्मीद की जाती है

140


Mumtaz: मुमताज ने कहा, मौत के वक्त भी एक्टर्स से खूबसूरत दिखने की उम्मीद की जाती है

Mumtaz Exclusive interview: मुमताज (Mumtaz) के स्टारडम ने 60 के दशक में बड़े-बड़े स्टार्स को परेशान कर दिया था. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब मुमताज के साथ कोई भी बड़ा बॉलीवुड एक्टर काम नहीं करना चाहता था. लेकिन फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वो दारा सिंह (Dara Singh) के एक्शन क्लब में शामिल हुईं, शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) का शादी का प्रस्ताव ठुकराया और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के सुपरस्टारडम में चार चांद लगाने में अहम भूमिका निभाई. हाल ही में मुमताज(Mumtaz)  ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम पहलुओं के बारे में बात की.

 

 महमूद ने दिया मुमताज का साथ

 

मुमताज (Mumtaz) ने महमूद के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं बहुत छोटी था जब मैंने उनके साथ ‘सेहरा’ और ‘काजल’ जैसी फिल्मों में काम किया. महमूद साहब मेरी फिल्मों की रीलों आरके स्टूडियो ले गए और दिलीप कुमार को दिखाया, जो उस वक्त फिल्म ‘राम और श्याम’ में डबल रोल कर रहे थे. उन्होंने दिलीप साहब से मेरे साथ काम करने की रिक्वेस्ट की, उस फिल्म में वहीदा जी भी थीं. दिलीप साहब मान गए और उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा’. मुमताज ने दारा सिंह के साथ ‘टार्ज़न कम्स टू दिल्ली’, ‘सिकंदर-ए-आज़म’, ‘रुस्तम-ए-हिंद’ और ‘डाकू मंगल सिंह’ जैसी कई फिल्में की. फिर साल 1968 में आई फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ में शम्मी कपूर के साथ ‘आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चा’ गाने ने मुमताज को रातों रात स्टार बना दिया. 

 

शम्मी कपूर के साथ ऐसे हुआ मुमताज का रिश्ता खत्म 

 

शम्मी कपूर के बारे में बात करते हुए मुमताज ने कहा, ‘हां, मैं उनसे बहुत प्यार करती थी. मैं उनसे शादी नहीं कर सकी इसका मुझे दुख था. तब मैं सिर्फ 17 साल की थी और वो मुझसे 18 साल बड़े थे. तब शादी का फैसला मेरे लिए बहुत जल्दी था. मुझे कुछ बनाना था. सच कहूं तो अगर हमारी शादी हो जाती तो मुझे एक पछतावा रहता. कपूर परिवार अपनी बहूओं के फिल्मों में काम करने के खिलाफ था’. 

 

राजेश खन्ना के साथ मिलकर 10 फिल्मों को बनाया ब्लॉकबस्टर 

 

मुमताज और राजेश खन्ना ने 1969-1975 तक लगभग 10 फिल्मों में साथ किया और दोनों की एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई. इसके अलावा अपने लुक्स को लेकर भी मुमताज ने बात की और कहा, 
‘एक एक्टर के पास हमेशा बेस्ट दिखने की चुनौती भी आती है. मुमताज ने हंसते हुए कहा कि, एक एक्टर से उम्मीद की जाती है कि वो मरते हुए भी सुंदर दिखे. लेकिन मैं सिंपल तरीके से जीना पसंद करता हूं. मुझे एक हाउस वाइफ बनकर मज़ा आता है. मुझे सब्जियों और फलों की खरीदारी में मजा आता है’. 

यह भी पढ़ें-

 Farah Khan Shared Unseen Photo: फराह खान ने बॉलीवुड सितारों की शेयर कर दी अनदेखी फोटो, एक को तो बिल्कुल नहीं पहचान पाएंगे

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें  





Source link