आखिर क्यों लिया धोनी ने ऐसा फैसला ?

496
why dhoni made this decision
आखिर क्यों लिया धोनी ने ऐसा फैसला ?

भारत के नामी और बेहतरीन कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को अचानक वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी। उनके इस फैसले के पीछे लंबी प्लानिंग मानी जा रही है। माना जा रहा है कि धोनी 2019 में इंग्लैंड में होने जा रहे वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं। वह जानते हैं कि यह तभी संभव है, जब तेजी से चमकते टेस्ट कैप्टन विराट कोहली के साथ आगे बढ़ा जाए। यूएसए में खेले गए टी-20 मैच में ड्वेन ब्रावो ने उन्हें आखिरी ओवर में मैच जिताने से रोक दिया। जिम्बावे के खिलाफ आखिरी ओवर में 8 रन नहीं बना सके। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेले गए मैच वनडे मैच में वह जीत के लिए जरूरी 11 रन बनाने में असफल रहे थे।

दूसरी तरफ विराट कहोली लगातार चमक रहे हैं। उन्होंने पिछले 16 महीने में भारतीय टेस्ट टीम की अगुआई करते हुए श्रीलंका (2-1), दक्षिण अफ्रीका (3-0), वेस्ट इंडीज (2-0), न्यू जीलैड (3-0) और इंग्लैंड (4-0) के खिलाफ सीरीज जीती। इस दौरान 19 टेस्ट मैच में विराट ने 1600 से अधिक रन बनाए। धोनी की कप्तानी में खेलते हुए वनडे मैचों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले 15 वनडे में उन्होंने 75 की औसत से 948 रन जुटाए।
इस्तीफा भेजने के बाद धोनी की बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी के साथ लंबी बातचीत हुए। समझा जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप तक टीम के साथ जुड़े रहने की इच्छा जाहिर की। धोनी ने कहा कि वह बदलाव के समय टीम के साथ रहते हुए यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि टीम और विराट कोहली वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएं। वह इस बात की अहमियत को भी स्वीकार करते हैं कि तीनों फॉर्मेट की बागडोर एक ही खिलाड़ी के पास हो। वह मानते हैं कि टीम का केंद्र अब कोहली के आसपास है।