बंदर ने किया ऐसा काम, सब कर रहे हैं तारीफ

440

आपने सरकार, नेताओं, मंत्री और सरकारी अफसरों के मुंह से ये कहते हुए सुना होगा कि ‘जल ही जीवन, जल नहीं तो जीवन नहीं’। बात तो सच है। जल सबके लिए एक समान है, चाहे इंसान हो या जानवर। पानी को बचाने के लिए कई देशों द्वारा जल संरक्षण के अभियान चलाए जाने के बावजूद भी आज के दौर में इंसान जल नहीं बचा रहा और उसे बर्बाद कर रहा है। इस बीच एक समझदार बंदर ने पानी के संरक्षण की सीख दी।

दरअसल, वायरल होते एक वीडियो में एक बंदर किसी घर के बाहर अपनी प्यास बुझाने के लिए पहुंचता है और पानी पीने के बाद सही तरीके से नल को बंद कर देता है। बंदर के जल बचाव के तरीके की सब सराहना कर रहे हैं।

जिस यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया है, उसने बंदर को सयाना, होशियार और टीचर बताया हैं जबकि जनता को इससे सबक लेने की नसीहत दे रहे हैं। यूजर का कहना है कि सभी जानवर इंसानी वातावरण के नए ढांचे में रहना और सर्वाइव करना सीख गए हैं और इंसान से बेहतर ढंग से रह रहे हैं। 

इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद ट्विटर यूजर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि जानवरों के पास दिमाग है जबकि इंसानों के पास नहीं।

ये भी पढ़ें : उन्नाव कांड के बाद, लड़कियों ने कहा- रसूखदारों के खिलाफ शिकायत करने पर मेरे साथ भी…