वो विवाद जो फुटबॉल वर्ल्ड कप में छाए रहे

146

रुस में हुए फीफा वर्ल्ड कप हांलाकि खत्म हो चुका हैं लेकिन फुटबॉल वर्ल्ड कप में कई तरह के अजीबों गरीब चीज़े देखने को मिली। आईए हम आपको बताते हैं उन चीजों के बारे में जो फुटबॉल वर्ल्ड कप में विवाद का विषय बनीं।

मैराडोना का स्टेडियम में सिगार पिना

अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल ख़िलाड़ी मैराडोना नें एक मैच में स्टेडियम के अंदर ही सिगार जलाकर स्मोंकिग करना शुरु कर दिया था। इससे ना केवल विवाद हुआ बल्कि उन्होंने स्टेडियम में धूम्रपान ना करने के कानून का भी उल्लघंन कर दिया। मैरोडोना यहीं नहीं रुके और अर्जेंटीना के एक मैच में अपनी उंगलियों से अभ्रद इशारे करते हुए भी दिखे।

Football war -

महिला पत्रकारों का यौन उत्पीडन

महिला पत्रकारों के साथ हुई घिनौनी हरकतों की वजह से भी फीफा वर्ल्ड कप को शर्मसार होना पड़ा। कोलंबियाई संवाददाता जब रुस से रिपोर्टिंग कर रही थी तो उसी वक्त एक शख़्स उनके पास आकर उनके शरीर के साथ अश्लील हरकते करने लगा। बाद में महिला रिपोर्टर नें अपने बयान में महिलाओं के लिए इज्जत मांगने की बात कहीं। ऐसा ही कुछ ब्राजील की महिला पत्रकार के साथ भी देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें: क्रोएशिया को हरा फ्रांस दूसरी बार बना विश्व विजेता

क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा का अपनी टीम को समर्थन

वैसे तो कहा जाता हैं कि खेल के मैदान में केवल ख़िलाडी हीं दुनिया की नज़रों में आते हैं। लेकिन क्रोएशिया कि राष्ट्रपति कोलिंदा अपनी टीम को हर एक मैच में उत्साहित करने के लिए स्टेडियम में टीम का हौसला बढ़ाती दिखी। हांलाकि उनकी टीम फाइनल मुकाबले में फ्रांस से 4-2 से हार गई थी। लेकिन क्रोएशियन राष्ट्रपति कोलिंदा अपनी टीम के साथ लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गई।

जापानी टीम नें किया वर्ल्ड कप को गंदा

वैसे तो जापान की फुटबॉल टीम और उसका देश कभी भी अंतरराष्ट्रीय पटल पर विवादों का विषय नहीं बनती। लेकिन पौंलेड से 1-0 से हारने के बाद जापानी टीम नें मैदाम में बिना किसी वज़ह से आपस में ही फ़ुटबाँल खेंद पास करनी शुरु कर दी थी। लोगों नें जापानी टीम की इस हरकत पर गुस्सा ज़ाहिर किया और कहा कि जापान नें फ़ुटबाँल को गंदा किया। बाद में जापानी टीम नें मैच हारने के बाद शुक्रिया रुस नोट लिखकर लोगों का दिल जितने कि पुरी कोशिश की।