Xiaomi 12 जून को मार्केट में उतारेगी Mi 9T फोन, जानें फोन के फीचर्स

262
MI 9T to be launched on 12th june

दरअसल, हाल के दिनों में स्मार्टफोन मार्केट में ‘ओप्पो, विवो, वनप्लस व रीयल मी’ जैसे ब्रांड्स से चुनौती मिलने के बाद, शियोमी स्मार्टफोन कंपनी भी इन कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए स्मार्टफोन मार्केट में लगातार फोन लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में अब 12 जून को शियोमी Mi 9T नाम से एक नया फोन लॉन्च कर रही है। दरअसल, पहले यह कहा जा रहा था कि यह फोन  K20 का ही अंतरराष्ट्रीय अवतार होगा, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह अनुमान ग़लत था।

Xiaomi -

शियोमी ने एक ट्वीट में लिखा, “10 दिन बचे हैं! Mi9 परिवार के नए सदस्य को 12 जून को लॉन्च किया जाएगा! क्या आप नए किस्म के इनोवेशन के लिए तैयार हैं?” इस ट्वीट के बाद, अब शियोमी लवर्स फोन के लॉन्च होने से पहले ही उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

लॉन्च होने से पहले इस फोन के फीचर्स के बारे में कुछ ख़ास जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, Xiaomi के टीज़र्स से खुलासा हो गया है कि यह पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी ने फोन के पिछले हिस्से की तस्वीर साझा की है जिससे हैंडसेट में तीन रियर कैमरे व एलईडी फ्लैश की पुष्टि हुई है। फोन के पिछले हिस्से पर कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। संभव है कि शाओमी मी 9टी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो।