महाराष्ट्र में हिंसा के पीछे भाजपा और आरएसएस का हाथ:मायावती

402

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने BJP और RSS पर एक बड़ा इल्जाम लगाया है. उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे में हो रही जातीय हिंसा के लिए BJP और RSS को जिम्मेदार ठहराया है. मायावती ने कहा कि इस हिंसा के पीछे BJP और RSS का हाथ है. दलितों के लिए सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं करवाए गए थे और अगर राज्य सरकार की पुलिस उचित क़दम उठाती तो घटना घटती ही नहीं. उन्होंने ना केवल BJP और RSS को जिम्मेदार ठहराया बल्कि जातिवादी ताकतों को भी आड़े हाथ लिया. आपको बता दें कि पुणे में ‘भीमा कोरेगांव’ युद्ध के 200वीं शताब्दी के अवसर पर विभिन्न दलित समुदाय के लोग जुटे थे. भीमा कोरेगांव के इतिहास के बारे में अगर बात की जाये, माहर जाति के लोगों ने अंग्रेजी हुकूमत के लिए पेशवा द्वितीय से युद्ध किया था जिसमें अंग्रेजी हुकूमत विजयी रही थी. इसे दलित जाति के लोग अपनी जीत के रूप में देखते हैं और इसी वजह से इसे उत्सव के रूप में मनाते हैं.

maya -
यह घटना उक्त उत्सव में कुछ गुटों के बीच में वाद विवाद होने के कारण हुई,जिसने जल्द ही हिंसा का रूप ले लिया और अब हालात यह है की कुछ समुदायों द्वारा महाराष्ट्र बंद का ऐलान भी कर दिया गया है. इसी सिलसिले में मायावती ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर दलितों के खिलाफ जो मुहिम छेड़ रखी है उसे अब बंद कर देना चाहिए और दलितों को समान अधिकार देने की ओर कदम उठाने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हाल फिलहाल में हो रही घटनाओं में साफ तौर पर देखने को मिलता है कि दलितों के खिलाफ अत्याचार होता है और उन्हें किसी भी प्रकार का कानूनी एवं पुलिस की सहायता नहीं दी जाती है.

मायावती के पहले कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी RSS पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि भाजपा को और RSS को जातिवादी दृष्टिकोण से आगे बढ़ना चाहिए क्यूंकि उनका दृष्टिकोण दलितों को किसी भी प्रकार के समान अधिकार देने के विषय में बात नहीं करता है.