Maruti की इस सस्ती कार ने मचाया धमाल, जून में 19 हज़ार से ज्यादा ने खरीदी

290


Maruti की इस सस्ती कार ने मचाया धमाल, जून में 19 हज़ार से ज्यादा ने खरीदी

टॉप 10 कार बिक्री के मामले में Maruti Suzuki ने फिर वापसी कर ली है। मई में जहां हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी, वहीं जून में टॉप 6 गाड़ियां अकेली मारुति सुजुकी की है। वहीं, सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी में हुंडई क्रेटा ने बाजी मारी, और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा सबसे ज्यादा खरीदी गई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है। तो आइए जानते हैं जून 2021 में बिकने वाली टॉप 5 गाड़ियों के बारे में:

17वें से पहले नंबर पर पहुंची यह मारुति कार
जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki WagonR रही है। जून में इसकी 19,447 यूनिट्स बिकी हैं। खास बात है कि मई में यह कार 17वें पायदान पर थी। मई में वैगनआर की सिर्फ 2,086 यूनिट्स ही बिकी थीं। दूसरे पायदान पर कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Maruti Swift रही है, जिसकी 17,272 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसी तरह जून 2021 में मारुति बलेनो 14,701 यूनिट्स के साथ तीसरे नंबर पर रही है। 

यह भी पढ़ें: तेजी से बिक रही हैं Royal Enfield की दमदार बाइक्स, एक्सपोर्ट बिजनेस में 365% का इजाफा

Brezza ने ऑल्टो और डिजायर को पछाड़ा
जून में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा चौथे नंबर रही है। पिछले महीने इसकी 12,833 यूनिट्स बिकी हैं। खास बात है कि मई में यह कार बिक्री की लिस्ट में 15वें पायदान पर रही थी। जून में छठे नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर और मारुति सुजुकी ऑल्टो रही है। इन दोनों गाड़ियों की क्रमश: 12,639 और 12,513 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 

यह भी पढ़ें: देश में धड़ल्ले से बिक रही है ये किफायती इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में चलती है 312Km, कंपनी की बिक्री में 111% का इजाफा

पहले से 7वें नंबर पर लुढ़की Creta
मई में पहले नंबर पर रहने वाली हुंडई क्रेटा जून में लुढ़ककर 7वें नंबर पर आ गई। जून 2021 में इसकी 9,941 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसकी साथ यह सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी रही है। आठवें नंबर पर मारुति की 7-सीटर MPV अर्टिगा रही है, जिसकी 9,920 यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह नौवें और दसवें नंबर पर मारुति ईको और हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस रही है। इन दोनों कारों की क्रमश: 9,218 और 8,787 यूनिट्स बिकी हैं।



Source link