Marijuana On Amazon: तो क्या वाकई ऐमजॉन ई-कॉमर्स पोर्टल पर गांजा बेचा जा रहा है?

69


Marijuana On Amazon: तो क्या वाकई ऐमजॉन ई-कॉमर्स पोर्टल पर गांजा बेचा जा रहा है?

हाइलाइट्स

  • कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन खंडेलवाल ने ऐमजॉन पर गांजा बेचने का बड़ा आरोप लगाया है
  • कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार इसका खुलासा मध्यप्रदेश पुलिस ने किया है
  • ऐसे में प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्र सरकार से ऐमजॉन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
  • गांजा बेचने के लिए कथित तौर पर ऐमजॉन के ई-कॉमर्स पोर्टल का इस्तेमाल हुआ है

नई दिल्ली
Marijuana On Amazon: व्यापारियों और भारत के लोगों के लिए यह सबसे चौंकाने वाली मीडिया खबर है कि ऐमजॉन ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से 1 करोड़ रुपये से अधिक का गाँजा बेचा गया, जिसके ऐवज़ में ऐमजॉन को 66 प्रतिशत कमीशन मिला। यह सनसनीखेज खुलासा किया है मध्य प्रदेश पुलिस ने। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्र सरकार से तत्काल इस संगीन मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए यह भी मांग की है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को ऐमजॉन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि इसने विक्रेता के रूप में काम किया, पैसा एकत्र किए, अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया, कमीशन अर्जित किया और आर्यन खान पर लगाये गए आरोपों से भी ज्यादा गम्भीर काम किया, जिसके लिए उस पर सख्त कार्रवाई होनी जरूरी है।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि किसी भी विक्रेता को पोर्टल पर पंजीकृत करने से पहले ऐमजॉन को विक्रेता की वास्तविकता के बारे में जानने के लिए केवाईसी करना आवश्यक है। इसके अलावा ऐमजॉन को गाँजा जैसी अवैध वस्तुओं की बिक्री की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। इसके अलावा हम यह समझने में असमर्थ हैं कि एक तकनीकी दिग्गज कम्पनी अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) का उपयोग अवैध वस्तुओं की बिक्री की पहचान करने के लिए क्यों नहीं करती है। वहीं दूसरी ओर वह इन तकनीकों का उपयोग छोटे एमएसएमई के उत्पादों की पहचान और इंडियन मैन्युफैक्चरर्स के उत्पादों बना कर स्वयं के निजी लेबल उत्पाद बनाने में करते है।

दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से शुरू हुआ ट्रेड फेयर, जानिए कहां से और कितने रुपये में मिलेगा टिकट!

खंडेलवाल ने एनसीबी सहित सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस अवैधता के लिए ऐमजॉन और उसके शीर्ष प्रबंधन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और आपराधिक कार्रवाई शुरू करने की माँग की है। अगर गाँजे को उनके पोर्टल के माध्यम से बेचा जा सकता है तो वो दिन दूर नहीं जब हथियारों की अवैध आपूर्ति या अन्य राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों और मनी लॉन्ड्रिंग में व्यापार भी उनके पोर्टल पर संचालित होगा।

Credit Card Tips: इन 5 कामों के लिए कभी ना करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, लेने के देने पड़ जाएंगे!



Source link