मध्य प्रदेश- आचार संहिता लागू होने के बाद भी अफसरों के तबादले का सिलसिला बरकरार

164

भोपाल: मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद भी अफसरों के तबादले का सिलसिला बरकरार है. बता दें कि मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने बीते दिन आदेश जारी कर भिंड के जिलाधिकारी आशीष कुमार को पद से हटाया है. ये कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई है.

धनराजू एस को भिंड का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है

अधिकारिक रूप पर दी गई जानकारी के मुताबिक, भिंड के जिलाधिकारी आशीष कुमार को उनके पद से निकाल दिया गया है. उनकी जगह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक धनराजू एस को भिंड का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.

madhya pradesh elections 2018 transfer of officers started after code of conduct applied 1 news4social -

भाजपा सांसद की बेटी थी राजगढ़ एसपी, पद से हटाया

वहीं आशीष कुमार को मध्य प्रदेश शासन में उप सचिव के पद के लिए भेजा गया है. ये बड़ी कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई है. हाल ही में राजगढ़ की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद को भी उनके पद से हटाया गया था. आपको बता दें कि शिमला प्रसाद बीजेपी सांसद भागीरथ प्रसाद की पुत्री है.  मध्य प्रदेश में पहले चरण में 28 नवंबर से चुनाव होंगे. इसके लिए 9 नवंबर तक राज्‍य में नामांकन प्रक्रिया कराया जा सकेगा, साथ ही 11 दिसंबर को सभी राज्‍यों में मतगणना होगी.

यह भी पढ़ें: मैं रैलियों में इसलिए नहीं जाता क्योंकि मेरे जाने से पार्टी के वोट कटते है: दिग्विजय सिंह