Ludhiana Blast Case: लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ब्लास्ट में मारा गया व्यक्ति निकला बर्खास्त हेड कॉन्स्टेबल, ड्रग्स केस में जा चुका था जेल

69


Ludhiana Blast Case: लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ब्लास्ट में मारा गया व्यक्ति निकला बर्खास्त हेड कॉन्स्टेबल, ड्रग्स केस में जा चुका था जेल

हाइलाइट्स

  • लुधियाना ब्लास्ट केस में मारे गए व्यक्ति की हुई पहचान
  • बर्खास्त हेड कॉन्स्टेबल का सामने आया है ड्रग्स कनेक्शन
  • दो वर्षाें की सजा काटकर जेल से निकला था पूर्व पुलिस पदाधिकारी
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय में कोर्ट ब्लास्ट मसले पर हुई उच्च स्तरीय बैठक

चंडीगढ़
लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ब्लास्ट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कोर्ट ब्लास्ट में जिस व्यक्ति के चिथड़े उड़े थे, उसके बारे में पहले कहा गया था कि वह बम असेंबल कर रहा होगा, इसी क्रम में विस्फोट हो गया। हालांकि, बाद में इससे इंकार भी किया गया। अब उस व्यक्ति की पहचान हो गई है। वह पंजाब पुलिस का पूर्व हेड कॉन्स्टेबल था। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) से पहले इस ब्लास्ट पर राजनीति गरमाई गई है।

विस्फोट में मरने वाले की पहचान सामने आने के बाद पंजाब की राजनीति में एक बार फिर ड्रग्स एंगल गरमाने वाला है। दरअसल, कोर्ट ब्लास्ट में मारे गए शख्स ही पहचान गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि गगनदीप सिंह के लिंक ड्रग्स नेटवर्क से थे। इसके बाद अब जांच की दिशा में भी बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है। इस कोर्ट ब्लास्ट को लेकर कई प्रकार की साजिश की आशंका जताई जा रही थी।

एजेंसियों ने जताया था अलग शक
लुधियाना जिला अदालत की दूसरी मंजिल पर गुरुवार को बम धमाका हुआ था। इसमें महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हुए। एजेंसियों ने शक जताया था कि बम से जिस व्यक्ति के चिथड़े उड़े, वह घटना का साजिशकर्ता हो सकता है। बम को असेंबल करते समय विस्फोट हो गया होगा, जिसमें उसकी मौत हो गई। अब उसके बारे में सनसनीखेज खुलासा होने के बाद कई प्रकार की चर्चा शुरू हो गई है।

बेअदबी से लेकर ब्लास्ट तक, गरमाई राजनीति
पंजाब की राजनीति इस समय बेअदबी से लेकर ब्लास्ट तक के मुद्दों को लेकर गरमाई हुई है। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में जिस प्रकार से बेअदबी का प्रयास किया गया। इसके बाद अन्य मामला सामने आया। इस बीच ब्लास्ट ने सरकार के खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े किए हैं। सरकार को चारो तरफ से घेरा जा रहा है। वहीं, प्रदेश की स्थिति को लेकर दिल्ली तक में बैठकों का दौर चल रहा है।

गृह मंत्रालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक
मामले पर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें खुफिया ब्यूरो के अरविंद कुमार, सीआरपीएफ एवं एनआईए के प्रमुख कुलदीप सिंह और बीएसएफ के महानिदेशक पंकज सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को लुधियाना कोर्ट का दौरा कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने का प्रयास किया।

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में मरने वाले शख्स की हुई पहचान



Source link