12 महीने में घटाया 30 किलो वजन, क्या पाकिस्तान में दम दिखा पाएगा पूर्व क्रिकेटर का बेटा आजम खान

298
12 महीने में घटाया 30 किलो वजन, क्या पाकिस्तान में दम दिखा पाएगा पूर्व क्रिकेटर का बेटा आजम खान

12 महीने में घटाया 30 किलो वजन, क्या पाकिस्तान में दम दिखा पाएगा पूर्व क्रिकेटर का बेटा आजम खान

नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने हाल ही में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान किया। इन दौरों पर पाकिस्तानी टीम को टेस्ट, वनडे इंटरनैशनल और टी20 सीरीज खेलनी हैं। शुक्रवार को चुनी गई इस टीम में हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज आजम खान का नाम टी20 फॉर्मेट में पहली बार सामने आया है। पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन और वेस्टइंडीज में पांच टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेलने हैं।

आजम खान के लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं रहा है। वह पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान के बेटे हैं। और इस वजह से उन पर नेपोटिजम के आरोपों का भी सामना करना पड़ा। पाकिस्तान सुपर लीग के पिछले सीजन से ही वह सिलेक्टर्स की निगाहों में थे। शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना आजम की खासियत है। पाकिस्तान सुपर लीग के पहले चरण में उन्होंने पांच मैचों में 144 के स्ट्राइक रेट 98 रन बनाए थे।

पिछले सीजन में उन्होंने नौ मुकाबलों में 150 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 130 से ज्यादा था। इन सबकी वजह से सिलेक्टर्स 22 साल के इस युवा खिलाड़ी से काफी प्रभावित हुए। हालांकि राष्ट्रीय टीम में वह अपनी फिटनेस की वजह से जगह नहीं बना पा रहे थे। लेकिन फिर वह टीम का हिस्सा बन गए। आखिर कैसे?

क्रिकेटर ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक उन्होंने 12 महीने में 30 किलो तक वजन घटाया। आजम का पहले वजन 130 किलो था। हालांकि आजम भी मानते हैं कि वजन कम करने की उनकी मेहनत काफी रंग लाई है।

क्वेटा ग्लेडिएटर के लिए खेलते हैं आजम खान
आजम खान पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर के लिए खेलते हैं। वह फिलहाल टूर्नमेंट के दूसरे हिस्से के लिए अबू धाबी में हैं। इसकी शुरुआत नौ जून से हो रही है। वह अपनी टीम में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। अब राष्ट्रीय टीम में चुने जाने से जाहिर सी बात है कि उनके आत्मविश्वास में इजाफा हुआ होगा।

आजम के करियर की बात करें तो आजम ने 36 मैचों टी20 मैचों में 157.41 के औसत से 743 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान चार हाफ सेंचुरी लगाई हैं। अपने करियर में उन्होंने 45 छक्के और 67 चौके लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: 36 दिनों से कोरोना से लड़ रहे हैं अनिरुद्ध दवे, ICU से बाहर आकर बताया अब कैसी है तबीयत

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link