बांदा- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, बूथों पर तैयार करेगी 40 लाख कार्यकर्ता

218

बांदा: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा सरकार काफी सक्रिया होती दिखाई दे रहीं है. इसका असर तमाम राज्यों में साफ-साफ देखने को भी मिल रहा है. बांदा के राजकीय मेडिकल कॉलेज का सभागार बीते दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आधा से ज्यादा सांसदों और डेढ़ दर्जन से अधिक विधायकों समेत कई बड़े नेताओं से मंगलमय रहा.

 

सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों में कराए गए कार्य के बारे में पूछा गया

आपको बता दें कि सभागार के अंदर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने इन नेताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव को कैसे जीता जाए इसके लेकर तरकीबें भी बताई. सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों में कराए गए कार्य के बारे में पूछा गया. बंसल ने इस दौरान कहा है कि बूथों से करीब चालीस लाख कार्यकर्ताओं की सेना तैयार करके साढ़े 13 करोड़ वोटर्स तक पहुँचाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव अपने पार्टी के नाम करने के लिए हमने दो दिग्गज महापुरषों महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहदुर शास्त्री जयंती को चुना है. बीते दिन यानी मंगलवार को गांधी जयंती को 150 वर्ष हुए है. इसके सम्मान में सांसद और विधायकों समेत 150 पदाधिकारियों का गुट 150 किलोमीटर की पद यात्रा करेगा. इसके जरिए 24 कार्यों को अंजाम दिया जाएगा.

Loksabha election 2019 -

राज्य में करीब 1,63,0000 बूथ है, इनके लिए चालीस लाख सक्रिया कार्यकर्ताओं को खड़ा करना है- बंसल

बंसल ने आगे कहा कि राज्य में करीब 1,63,0000 बूथ है. इनके लिए चालीस लाख सक्रिया कार्यकर्ताओं की सेना खड़ी करनी है. यह फौज करीब साढ़े तेरह लाख मतदाताओं तक पहुंचेगी और बीजेपी के समर्थन में उन्हें लाएगी. ऐसे ही 140 बैठकें और अभियान चुनाव से पहले ओर होंगे. इस मीटिंग में बुंदेलखंड और कानपूर क्षेत्र के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया को सिर्फ तस्वीरों तक ही शामिल किया गया, बाकि बातें बंद दरवाजों के पीछे हुई.

यह भी पढ़ें: हमीरपुर- पेट्रोल-डीजल ने उगले आग, कांग्रेसियों व सपाइयों ने की नारेबाजी और धरना-प्रदर्शन

नेताओं और प्रतिनिधियों को सौंपे गए 24 कार्य

बुंदेलखंड, कानपूर और फतेहपुर समेत जनपदों के प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों और दिग्गज नेताओं की यह मुख्य बैठक चुनाव के नजरिए से काफी अहम साबित हो सकती है. भाजपा नेताओं को इस दौरान सलाह दी गई है कि उन्हें चालीस कार्य करने होंगे. जिसमें बूथ की सामाजिक स्थिति, सदस्यता का सत्यापन, मतदान केंद्र की चिंता और मन की बात सहित कई अन्य कार्य शामिल है.