Lok Sabha by-election : आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू | Azamgarh by-election Rampur Lok Sabha by-election Voting Start | Patrika News

147

Lok Sabha by-election : आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू | Azamgarh by-election Rampur Lok Sabha by-election Voting Start | Patrika News

पहले मतदान, फिर जलपान – सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ और रामपुर के मतदाताओं से लोकसभा उपचुनाव में बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, रामपुर और आजमगढ़ लोक सभा क्षेत्र में उप चुनाव का मतदान होना है. सभी सम्मानित मतदाता गण सुशासन और राष्ट्रवाद की विजय के लिए मतदान करने अवश्य जाएं. आपका एक वोट आपके क्षेत्र को भय मुक्त और अपराध मुक्त बनाएगा. अतएव, ध्यान रहे… पहले मतदान, फिर जलपान।

यह भी पढ़ें

Azamgarh Rampur by election : आजमगढ़ रामपुर उपचुनाव वोटिंग 23 जून को, बसपा पहुंचा सकती है सपा को नुकसान

नतीजे 26 जून को आएंगे – अजय कुमार शुक्ला मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने केलिए सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। नतीजे 26 जून को आएंगे। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उप चुनाव में 35.45 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 18.78 लाख़ पुरूष और 16.67 लाख महिला तथा 218 तृतीय ***** के मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि रामपुर लोकसभा क्षेत्र में 6 और आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में 13 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहें हैं। आजमगढ़ में 1 महिला अभ्यर्थी भी चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ें

लोस उपचुनाव : आजमगढ़ में अखिलेश और रामपुर में आजम की अग्निपरीक्षा!

उप चुनाव में कुल 4234 पोलिंग बूथ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उप चुनाव में कुल 4234 पोलिंग बूथ बनाए गए है। मतदान पर निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 2 सामान्य प्रेक्षक तथा 02 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इनके अतिरिक्त 291 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 40 जोनल मजिस्ट्रेट, 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 433 माइक्रो पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं।

आजम खां का राज्य पुलिस पर गंभीर आरोप आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव की वोटिंग के बीच आजम खां ने राज्य पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आजम खान ने कहा है कि यदि मतदान प्रतिशत गिरता है, तो दोष सरकार पर भी है। उन्होंने रातों-रात तबाही मचा दी। जीप और सायरन शहर (रामपुर) में हर जगह थे। वे लोगों को थाने ले गए, उन्हें पीटा और मैंने कुछ मनी ट्रांसफर के बारे में भी सुना है। यह शर्मनाक है। आजम ने कहा कि मैं पूरी रात से जागा हुआ हूं। हमारे लोकसभा उम्मीदवार गंज थाने, कोतवाली और सिविल लाइंस थाने (रामपुर में) गए थे। गंज थानाध्यक्ष का सबसे अभद्र व्यवहार रहा। उन्होंने हिंसा तक की। आजम खां ने बीती रात पुलिस की ओर से की गई हिंसा का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अपराधी हूं, मानता हूं… तो मेरा शहर भी ऐसा ही माना गया है। वे जो चाहें कर सकते हैं, हमें सहना होगा। अगर मुझे रहना है, तो मुझे सहना होगा।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News