भारत के खिलाफ सीरीज के बाद लसिथ मलिंगा लेंगे संन्यास ?

824

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा है कि वह भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य पर फैसला लेंगे और प्रदर्शन खराब होते ही वह संन्यास का ऐलान कर देंगे। मलिंगा ने 31 अगस्त को चौथे मैच में विराट कोहली के रूप में 300वां वनडे विकेट लिया था। मगर भारत ने दमदार खेल की बदौलत यह मैच 168 रन से जीतकर श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली।

इस हार के बाद मलिंगा ने कहा , ‘मैं पैर की चोट के कारण 19 महीने बाद खेल रहा हूं। जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा नहीं खेल सका। मुझे देखना होगा कि इस श्रृंखला के बाद क्या स्थिति है। यदि मैं टीम के लिये मैच नहीं जीत पाता हूं तो खेलते रहने की कोई जरूरत नहीं है।देखना है कि उन 19 महीने की भरपाई करके फिर पुराना फार्म हासिल कर पाता हूं या नहीं।’

उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी ने श्रीलंका से मैच छीन लिया। रोहित और विराट बेहतरीन खेले। हम लगातार अच्छी लाइन और लैंग्थ से गेंद नहीं डाल सके।इस तरह की विकेट पर लैंग्थ बहुत अहम है और उस पर अधिक फोकस करना होगा। विराट ने पहले 30-40 रन बहुत तेजी से बनाये।’’

मलिंगा ने एक बार फिर बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा, ‘हमने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। हमारे पास एंजेलो मैथ्यूज के रूप में एकमात्र अनुभवी बल्लेबाज था। दूसरे युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें समय लगेगा। वे अभी सीख रहे हैं और स्वाभाविक खेल दिखाने का आत्मविश्वास उनमें नहीं है। वह रन बनाने की कोशिश में है और स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पा रहे।’

बता दें कि भारत ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए मेजबान श्रीलंका को गुरुवार को चौथे वनडे में 168 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए थे। इस विशाल स्कोर के सामने कमजोर श्रीलंकाई टीम ढह गई और सिर्फ 207 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।