Khandwa: तीन महीने पहले शादी, दो दिन पहले आई मायके… एक रस्सी से लटकी मिली तीन बहनों के केस में सस्पेंस बढ़ा

265
Khandwa: तीन महीने पहले शादी, दो दिन पहले आई मायके… एक रस्सी से लटकी मिली तीन बहनों के केस में सस्पेंस बढ़ा

Khandwa: तीन महीने पहले शादी, दो दिन पहले आई मायके… एक रस्सी से लटकी मिली तीन बहनों के केस में सस्पेंस बढ़ा

खंडवा: एमपी (MP Three Sisters Case Update) के खंडवा में बुधवार तड़के एक आदिवासी परिवार की तीन बहनें एक ही रस्सी से लटकी मिलीं, जिससे उनका परिवार और गांव में शोक में डूब गया। तीनों बहनों में दो कॉलेज में थे और एक ने स्कूल छोड़ दिया था। पुलिस को संदेह है कि तीनों बहनों ने सुसाइड ही किया है लेकिन पुलिस के लिए यह पता लगाना बड़ी चुनौती है कि तीनों ऐसा क्यों किया। अभी तक खुदकुशी की कोई वजह सामने नहीं आई है।


घटना के बाद कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। परिवार के लोगों का कहना है कि रात ग्यारह बजे तक तीनों सामान्य स्थिति में थीं। मृतकों में सोनू 23, सावित्री 21 और ललिता 19 साल की थी। तीनों बहनों ने जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर कोटाघाट गांव में रस्सी पर तीन लूप बांधकर खुदकुशी कर ली है। सावित्रि की नई-नई शादी हुई थी। इस घटना से गांव के लोग हैरान हैं। वहीं, पुलिस के हाथ भी कुछ ऐसा सुराग नहीं लगा है, जिससे यह कहा जाए कि तीनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया है।

खंडवा एसपी विवेक सिंह ने कहा कि शवों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां एक पैनल की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया और वीडियोग्राफी की गई है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आई है, उसमें यह पता चला है कि महिलाओं की मौत दम घुटने से हुई है। मामले में सभी एंगल से जांच चल रही है।

वहीं, मामले की जांच कर रही एडिशनल एसपी सीमा आलवा ने कहा है कि हम रिश्तों में पेचीदगियों की संभावना तलाश रहे हैं। जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट ने बताया कि आदिवासी परिवार में पांच बहनें और तीन भाई हैं। उनके पिता का निधन कुछ साल पहले हो गया है। सावित्री की शादी तीन महीने पहले हुई थी, वह अपनी बड़ी बहन सोनू के साथ खंडवा के एसएन कॉलेज में पढ़ रही थी। सावित्री दो दिन पहले ही ससुराल से मायके आई थी।

सबसे बड़ी बहन चंपक ने पुलिस को बताया कि उसने उन तीनों से मंगलवार को फोन पर कम से कम एक घंटे तक बात की थी। किसी तनाव का कोई संकेत नहीं था। पुलिस ने कहा कि बड़ी बहन को भी तीनों गांव आने और उनसे मिलने की बात कह रहे थे।

लड़के की तरह रहती थी एक बहन
वहीं, तीन बहनों में से एक बहन लड़के की तरह रहती थी। घटना वाले दिन तीनों बहन बाइक से बाजार गई थी। खंडवा से अपने गांव लौटने के बाद तीनों बहनें सामान्य थी। रात करीब 11 बजे तीनों बहनें दिखाई नहीं दी तो भाई ने उनको ढूंढा। तीनों बहने घर के पीछे पेड़ की एक डाली से लटकी मिली हैं। बताया जा रहा है कि एक बहन दो से बहुत लगाव रखती थी। पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें

Khandwa: एमपी के खंडवा में तीन सगी आदिवासी बहनों का पेड़ से लटका मिला शव, कारणों का खुलासा नहींnavbharat times -Bhopal में ट्रेन की पटरी पर कटे मिले बीटेक छात्र की मौत और ‘सिर तन से जुदा’ मैसेज का सच आखिर क्या है?

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News