बहू की खूनी साज‍िश, हत्या के ल‍िए अपनाया ‘खतरनाक’ तरीका

511
Crime News
Crime News

एक महिला अपने परिवार के सदस्यों को 14 साल से मार रही थी लेकिन इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था। मौत ऐसी होती थी कि किसी को कुछ पता नहीं चलता था। लेकिन कहते हैं कि अपराधी कितना भी शातिर हो कभी न कभी पकड़ा ही जाता है। यह घटना हुई है केरल के कोझिकोड जिलें में। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

दरअसल एक महिला अपने पत‍ि को साइनाइड देकर मौत के घात उतार दिया था लेकिन यह बात आठ साल बाद पता चली। इतना ही नहीं, मह‍िला ने अपनी फैम‍िली के 5 सदस्यों को 14 सालों में इसी तरीके से मौत के घाट उतारा। अब इस मह‍िला के साथ इसके दो साथ‍ियों को ग‍िरफ्तार कर लिया गया है।

केरल की क्राइम ब्रांच पुल‍िस टीम ने एक कैथोलिक फैम‍िली में हुई सीर‍ियल डेथ का खुलासा कर द‍िया है. इस फैम‍िली में 2002 से 2016 के बीच यह मौतें हुई थीं। पुल‍िस ने हत्या के आरोप में 4 अक्टूबर को पर‍िवार की बहू जॉली, उसके दूसरे पत‍ि शाजु और उसके र‍िश्तेदार को ह‍िरासत में ल‍िया था जो साइनाइड सप्लाई करता था।

29 1 -

केरल पुल‍िस का कहना है क‍ि पर‍िवार के सदस्यों की एक-एक कर हत्या के ल‍िए बहुत ही सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी। सबसे पहले इस पर‍िवार में 57 साल की अनम्मा थॉमस की 2002 में मौत हुई ज‍िसे सामान्य मौत करार द‍िया गया। 6 साल बाद 66 साल के टॉम थॉमस की हार्ट अटैक से मौत होना बताया गया जो अनम्मा थॉमस के पत‍ि थे।

2011 में पर‍िवार में तीसरी मौत जॉली के पत‍ि 40 साल के रॉय थॉमस की हुई। इनकी पोस्टमार्टम र‍िपोर्ट में आया क‍ि मौत से पहले जहर द‍िया गया था। 2014 में अनम्मा के भाई 67 साल के मैथ्यू मंजाद‍िय‍िल की उसी तरीके से मौत हो गई।

2016 में उनकी एक र‍िश्तेदार 2 साल की अलफोंसा की हार्ट अटैक से मौत हो गई और अगले महीने उसकी 27 साल की मां स‍िली की मौत हो जाती है।

उसके बाद जॉली और स‍िली के पत‍ि शाजु शादी कर लेते हैं और अपने ससुर टॉम की वस‍ीयत के अनुसार पर‍िवार की संपत्ति पर दावा ठोक देते हैं।

टॉम का बड़ा बेटा मोजो संपत्त‍ि की इस ऑनरश‍िप को चैलेंज करते हैं और सीर‍ियल डेथ की जांच करने के ल‍िए क्राइम ब्रांच में श‍िकायत दर्ज कराते हैं. मोजो अमेर‍िका में रहते हैं।

इसके बाद पुल‍िस 8 बार जॉली और शाजु से पूछताछ करती है लेक‍िन कुछ न‍िकलकर सामने नहीं आ पाता. पुल‍िस जॉली के पॉलीग्राफ टेस्ट के ल‍िए भी कोश‍िश करती है लेक‍िन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जॉली मना कर देती है।

यह भी पढ़ें: महिला की हत्या के बाद शव के साथ किया ऐसा काम

बाद में पुल‍िस कॉल ड‍िटेल के आधार पर यह पाती है क‍ि जॉली और शाजु की बातचीत लगातार हो रही थी। फॉरेंस‍िक एक्सपर्ट ने जब दफन हुई डेड बॉडीज को न‍िकालकर चेक क‍िया तो सबमें साइनाइड पाया गया। इसके बाद यह साफ हो गया क‍ि 6 हत्याओं की वजह धीमी मौत थी जो खाने में पोटेश‍ियम साइनाइड देने के कारण हुई थी।

लंबी पूछताछ के बाद जॉली ने आखिरकार अपना गुनाह कबूल कर दिया. जहां तक घटना के उद्देश्य का सवाल है, जॉली, शाजू से शादी करना चाहती थी और उनकी नजरें थॉमस परिवार की संपत्ति पर थीं. इसके बाद सब केरल पुल‍िस ने दो और लोगों को ग‍िरफ्तार क‍िया जो जॉली को साइनाइड की सप्लाई करते थे।