कमलनाथ बोले, जब मोदी ने पेंट और पायजामा पहनना भी नहीं सीखा था, तब नेहरू-इंदिरा ने फौज बना दी थी

162

सियासी संग्राम में नेताओं की ज़ुबान जंग जारी है। एक तरफ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ की गई वायुसेना की एयर स्ट्राइक भुना रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ़ बीजेपी पर हमला करने में कांग्रेस भी पीछे नहीं है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जब मोदी ने पेंट ओर पायजामा पहनना भी नहीं सीखा था, तब नेहरू और इंदिरा ने फौज बना दी थी’।

kamal Nath -

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए पीएम मोदी व भाजपा आतंकी परस्त मुल्क पाकिस्तान के बालाकोट में की गई कार्रवाई को भुनाने में लगे हैं और कांग्रेस पर पाकिस्तान के प्रति नरमी बरतने का आरोप लगा रहे हैं। अब कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सबसे ज्यादा आतंकी हमले बीजेपी की सरकार में हुए।


हरसूद में बैतूल लोकसभा के प्रत्याशी की सभा में कमलनाथ ने कहा, ‘जब मोदी ने पेंट ओर पायजामा पहनना भी नहीं सीखा था, तब नेहरू और इंदिरा ने फौज बना दी थी। एयर फोर्स और नेवी की स्थापना कर दी थी। मोदी कहते हैं की पहले देश सुरक्षित हाथों में नहीं था, लेकिन मैं बता दूं कि सबसे ज्यादा आतंकी हमले बीजेपी की सरकार में ही हुए हैं, ये लोग सिर्फ गुमराह करने की बात करते हैं मुद्दों की बात नहीं करते।’