अफगानिस्तान: जेल के निकट आत्मघाती हमला मे 7 लोगों की मौत

158

अफ्गानिस्तान में बुधवार को काबुल शहर में आतंकी घटना हुई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। यह बन धमाका काबुल की पुल-ए-चरखी जेल के बाहर हुआ। कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन को निशाना बनाकर किया गया। राजधानी काबुल में स्थित देश के सबसे बड़े कारागार के बाहर हुए आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में सुरक्षाकर्मी और जेलकर्मी शामिल हैं।

asia bomb blast in afghanistan several died and wounded 1 news4social -

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि बुधवार तड़के हमलावर ने जेल में काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर जा रही बस को निशाना बनाया।

गौरतलब है कि पुल-ए-चरखी जेल में सैकड़ों कैदी बंद हैं, जिनमें बड़ी संख्या में तालिबान भी हैं।

जेल के अधिकारी अब्दुल्ला करीमी के मुताबिक, हमला जेल के द्वार के पास हुआ। वहां बड़ी संख्या में आगंतुक जेल में प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच के लिए इंतजार कर रहे थे। फिलहाल किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अफ्गानिस्तान में आतंकी घटनाएं कम नहीं हो रही है

आतंकियों के ख़लाफ़ इतनी बढ़ी जंग लड़ने के बाद भी अफ्गानिस्तान में आतंकी घटनाओं में कमी नहीं हो रही है। आए दिन आतंकी अफ्गानिस्तान में कहीं न कहीं आतंकी घटनाओं को अजाम देते है। पाकिस्तान के जरिए भी अफ्गानिस्तान में आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।