जन्माष्टमी में मंदिर की दीवार बनी काल, 4 की मौत, कई घायल

309
janmashtami
janmashtami

देश में आज और कल जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जायगा। मगर उससे पहले एक दर्दनाक हादसा हो गया है। एक मंदिर में जन्माष्टमी मनाने के लिए इकट्ठा हुए लोगों पर दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आने से चार लोगों ने अपनी जिन्दगी गंवा दी। कई लोगों के जख्मी होने की भी खबर है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के कछुआ में श्रद्धालू भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर मौके पर मनाई जाने वाले त्योहार जन्माष्टमी को मनाने के लिए एक मंदिर में इकट्ठा हुए, लेकिन उत्सव पूरा होता उससे पहले एक अपशगुन घटना हो गई। मंदिर की दीवार गिरने से हुए हादसे में 27 लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं इस भयानक हादसे में चार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंदिर में हुए हादसे में घायल होने वाले और जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा, सीएम ने गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 50 हजार रूपये की सरकारी मदद देने की बात कही है।  

ये भी पढ़ें : इस जन्माष्टमी को कृष्ण की पूजा करते हुए इन मन्त्रों का करें जाप, जाने क्या है शुभ मुहूर्त