Instagram की लत से कैसे छुटकारा पाएं? भोपाल के छात्र के सवाल पर PM Modi का जवाब जानें

18
Instagram की लत से कैसे छुटकारा पाएं? भोपाल के छात्र के सवाल पर PM Modi का जवाब जानें

Instagram की लत से कैसे छुटकारा पाएं? भोपाल के छात्र के सवाल पर PM Modi का जवाब जानें


भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा (Pariksha Pe Charcha) की है। इस दौरान पीएम मोदी से छात्रों ने कई सवाल पूछे हैं। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भोपाल से जुड़े थे। उनके साथ करीब 200 स्कूली बच्चे सीएम हाउस में मौजूद थे। भोपाल के एक छात्र ने पीएम मोदी से सवाल किया है। छात्र का नाम दीपेश अहिरवार है। दीपेश भोपाल के एक शासकीय स्कूल में 10वीं के छात्र हैं। दीपेश ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि आजकल बच्चों में एक काल्पनिक खेल और इंस्टाग्राम की लत एक सामान्य सी बात हो गई है। छात्र ने पीएम मोदी से पूछा कि ऐसे समय में हम अपनी पढ़ाई पर ध्यान कैसे केंद्रित करें। हम बिना ध्यान भटकाए, अपनी पढ़ाई पर फोकस कैसे करें। इससे मिलते जुलते सवाल अन्य छात्रों ने किया है। पीएम मोदी ने इस सवाल पर छात्रों को जवाब दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को जवाब देते हुए कहा कि सबसे पहले यह तय करें कि आप स्मार्ट या गैजेट स्मार्ट है। कभी-कभी तो लगता है कि आप अपने से भी ज्यादा गैजेट को स्मार्ट मान लेते हैं। यहीं से गलती शुरू हो जाती है। आप अपने ऊपर विश्वास कीजिए। परमात्मा ने आपको बहुत शक्ति दी है। आप खुद स्मार्ट हैं। गैजेट आप से स्मार्ट नहीं हो सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत चिंता की बात है। भारत में औसतन छह घंटे लोग स्क्रीन पर लगाते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इसका बिजनस करते हैं, उनके लिए यह खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि पहले मोबाइल में टॉक टाइम होता था। कहते है कि उस समय औसतन लोग 20 मिनट खपत करते थे।

रील से निकलते नहीं बाहर

पीएम मोदी ने कहा कि अब रील होता है। एक बार उसमें घुसने के बाद लोग बाहर नहीं निकलते हैं। इसके बाद छात्रों से पूछते हैं कि आपलोग रील देखते नहीं है क्या? पीएम मोदी बच्चों से पूछते हैं कि आप लोग रील में निकलते हैं क्या बाहर? शर्मा क्यों रहे हो, बताओ। उन्होंने कहा कि अगर हमारी क्रिएटिविटी का छह घंटे स्क्रीन पर जाए तो यह हमारे लिए बहुत चिंता की बात है। पीएम ने कहा कि गैजेट हम गुलाम बना देता है। हम उसके गुलाम बनकर जी नहीं सकते हैं। परमात्मा ने हमें स्वतंत्र व्यक्तित्व दिया है। हमें सचेत रहना चाहिए कि हम इसके गुलाम तो नहीं बन रहे हैं। मैं कभी कोई गैजेट अपने हाथ में नहीं रखते हैं। पीएम ने कहा कि मैं इसके लिए टाइम फिक्स कर रखा हूं।

उन्होंने कहा कि मैं टेक्नोलॉजी का उपयोग करूंगा। बस जितनी जरूरत है। मैं उसका गुलाम नहीं हूं। इसके बाद पीएम मोदी डोसा की रेसिपी का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि गैजेट जो परोसता है। वह पूर्णता नहीं देता है। पहले के समय में बच्चे बहुत आराम से पहाड़ा पढ़ लेते थे। अब क्या हाल हो गया कि हमें पहाड़ा पढ़ने वाला बच्चा ढूंढने पड़ता है। उन्होंने कहा कि कुछ परिवारों में दसवीं की परीक्षा से पहले टीवी पर कपड़ा डाल देते हैं। अब दसवीं की परीक्षा होने वाली है। हमलोग सप्ताह में एक दिन संकल्प लें कि डिजिटल फास्ट से दूर रहें। मैं किसी डिजिटल डिवाइस को हाथ नहीं लगाऊंगा।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे परिवार छोटे होते जा रहे हैं। परिवार भी अब डिजिटल दुनिया में फंसते जा रहा है। हम देख रहे हैं कि एक ही घर में सभी लोग रह रहे हैं और एक ही कमरे में एक-दूसरे को व्हाट्सएप कर रहा है। मां भी पापा को व्हाट्सएप कर रहे हैं। सभी लोग एक-साथ बैठे हैं और मोबाइल में लगे हैं। इस बीमारी को हमें पहचानना होगा। हम घर में भी एक एरिया बनाए जो नो टेक्नोलॉजी जोन होगा। अगर वहां आना है तो बिना मोबाइल के बैठिए। इसके बाद जीवन जीने का आनंद शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें
Pariksha Pe Charcha: टाइम मैनेजमेंट, मां का उदाहरण.. परीक्षा पर चर्चा पर पीएम मोदी ने दिया बच्चों को सफलता का मंत्र

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News