INDvsSA:ओमिक्रोन के खतरे के चलते पहले टेस्ट में दर्शकों की एंट्री बैन,26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा मुकाबला | INDvsSA:Boxing day test to be played without spectators,test begins fr | Patrika News

78


INDvsSA:ओमिक्रोन के खतरे के चलते पहले टेस्ट में दर्शकों की एंट्री बैन,26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा मुकाबला | INDvsSA:Boxing day test to be played without spectators,test begins fr | Patrika News

भारतीय क्रिकेट टीम 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के दौरान दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी। अफ्रीका में ओमिक्रोन के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पहले टेस्ट का टिकट नहीं बेचने का फैसला किया है।

नई दिल्ली

Published: December 20, 2021 11:42:11 am

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारत के साउथ अफ्रीका दौरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है सीएनए ने कोविड-19 के तेजी से हो रहे प्रसार के खतरा के मध्य नजर एहतियात के तौर पर 4 घरेलू टूर्नामेंट को रविवार को स्थगित करने का फैसला किया था।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यह फैसला लिया था। भारतीय टीम इस समय जोहानेसबर्ग में है और यहां प्रैक्टिस कर रही है। पिछले कुछ सप्ताहों में कोविड-19 के मामलों में दक्षिण अफ्रीका में काफी तेजी देखी गई |जिसके बाद एहतियात के तौर पर 16 से 19 दिसंबर और 19 से 22 दिसंबर के बीच होने वाले मैचो को स्थगित करने का फैसला लिया गया।

आज यह भी खबर सामने आई कि ओमिक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पहले टेस्ट का टिकट नहीं बेचने का फैसला किया है।नई कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका सरकार ने 2000 लोगों की एंट्री की अनुमति दी है। लेकिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बिना दर्शकों के उपस्थिति में ही 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को आयोजित करने का फैसला किया है। स्टेडियम में एसोसिएशन के लोग और लोकल पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम –
विराट कोहली ( कप्तान ) केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्या रहाणे,श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी ,ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा ,मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रियांक पांचाल

टीम इंडिया 17 दिसंबर को साउथ अफ्रीका पहुंच गई थी और 1 दिन पर क्वारंटाइन में रहने के बाद ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। बीसीसीआई ने टीम के ट्रेनिंग करते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।

पूरे दौरे का शेड्यूल
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर 2021, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट -3 से 7 जनवरी 2022, जोहानेसबर्ग
तीसरा टेस्ट- 11 से 15 जनवरी 2022, केप टाउन एकदिवसीय सीरीज
पहला एकदिवसीय- 19 जनवरी, पार्ल
दूसरा एकदिवसीय- 21 जनवरी, पार्ल
तीसरा एकदिवसीय -23 जनवरी, केप टाउन

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link